Kamini Kaushal’s Best 4 Movies: हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग की बात हो और कामिनी कौशल का नाम ना लिया जाए ऐसा कैसे हो सकता है? कामिनी कौशल ऐसी अभिनेत्री थी जो अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लेती थी। उन्होंने अपने अभिनय के कौशल से हर किरदार में जान डाली थी। कामिनी कौशल जब भी कैमरे के सामने जाती तो वह अभिनय नहीं करती थी बल्कि ऐसा लगता था जैसे भी उस पल को जी रही हैं। इसलिए उन्हें भारतीय सिनेमा की नेचुरलिस्टिक एक्ट्रेस की श्रेणी में रखा जाता है।

कामिनी कौशल ने भारतीय फिल्म जगत में सेट किया बेंचमार्क
जी हां, आज भारतीय सिनेमा जगत के एक महत्वपूर्ण अध्याय का अंत हुआ है। कामिनी कौशल अब हमारे बीच नहीं रही। ऐसे में आज हम आपको उनकी 4 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से उन्होंने स्त्री शक्ति के भावों को पेश किया जिसे आज भी याद किया जाता है। हालांकि कामिनी कौशल की सबसे बेस्ट जोड़ी दिलीप कुमार के साथ ही बनती थी क्योंकि उन्हीं के साथ उनका दर्द भरा रिश्ता था। परंतु उन्होंने कभी भी अभिनय के दौरान किसी अन्य कलाकार के साथ अन्याय नहीं किया और हर किरदार में खुद को उतार कर एक सशक्त महिला किरदार के रूप में अपनी पहचान बनाई।
कामिनी कौशल की 4 सर्वश्रेष्ठ फिल्में
नीचा नगर: कामिनी कौशल की पहली फिल्म नीचा नगर में केवल भारतीय सिनेमा की पहचान बनी बल्कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान मिली। इस फिल्म में सामाजिक विषमता और सामान्य वर्ग विभाजन और शोषण पर तीखी टिप्पणी की गई थी। इस फिल्म में कामिनी कौशल ने एक ऐसी युवति का किरदार निभाया जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत रखती है और इस फिल्म को उस दौरान कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स मिला और कामिनी कौशल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी।
और पढ़ें: तुम्बाड़ वाले डायरेक्टर अनिल राही ला रहे हैं मायासभा
प्यार: 1940 में बनी इस फिल्म में कामिनी कौशल ने दिलीप कुमार के साथ काम किया। दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की जोड़ी दर्शकों को हमेशा से ही भाती रही। कामिनी कौशल ने दिलीप कुमार जैसे सशक्त अभिनेता के सामने भी अपना स्क्रीन प्रेजेंस साबित किया और अपनी अभिव्यक्ति से न केवल दर्शकों के दिल में बल्कि दिलीप कुमार के दिल में भी जगह बना ली। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए।
बिरज बहू : साहित्यिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में कामिनी कौशल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो अपने पति से बेहद ज्यादा प्यार करती है परंतु उसकी चुनौतियां समाप्त ही नहीं होती। इस फिल्म में कामिनी कौशल की एक्टिंग देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
आरजू: 1950 में बनी यह फिल्म कामिनी कौशल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में एक बार फिर से दिलीप कुमार और कामिनी कौशल को एक साथ देखा गया। यह फिल्म उसे दौर की सबसे रोमांटिक मूवी में गिनी जाती है और इसके बाद से तो दर्शकों को दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की जोड़ी और ज्यादा पसंद आने लगी।
