आज़ादी के 75 वर्षों के बाद देश की सबसे बड़ी पार्टी अपने बुरे दौर में हैं, जहाँ जनता इनसे एक बड़े और प्रभावशाली चेहरे की आस लगाए बैठी है वहीं इस पार्टी के कद्दावर और बड़े नेताओं का संगठन को बिच मझधार में छोड़ सत्ताधारी पार्टी से जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. आज आपको हम बताएँगे की कांग्रेस के किन बड़े नेताओं ने पिछले 5 सालों में पार्टी छोड़ अन्य संगठनों को अपना लिया।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व PCC चीफ कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूर्व सीएम ने उन्हें बताया है कि वह हमेशा कांग्रेस नेता थे, हैं और रहेंगे. बकौल प्रदेश अध्यक्ष, ”मैंने कमल नाथ से बात की है और उन्होंने मुझसे कहा कि ये सभी अटकलें सिर्फ अफवाहें और साजिश हैं.”
इन तमाम अटकलों और बयानबाज़ी के बीच महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित तीन बड़े नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने हाल ही में पार्टी छोड़ दिया।
चलिए अब आपको बताते हैं की वो कौन नेता हैं जिन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस का दामन छोड़ दिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया– (मार्च 2020): कांग्रेस के सबसे करीबी लोगों में से एक सिंधिया मार्च 2020 में मध्य प्रदेश कांग्रेस के लगभग 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. सिंधिया के जाने की वजह से कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी. अभी, सिंधिया मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
सुष्मिता देव– अगस्त 2021 में तत्कालीन अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव जो असम में पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक थीं, पूर्वोत्तर में पार्टी को झटका देते हुए कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गईं. 2021 में टीएमसी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था. इस बार भी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
यह भी देखें- Upendra Dwivedi | विंध्य और रीवा के गौरव वाइस आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जीवनी
कैप्टेन अमरिंदर सिंह– नवंबर 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ अपनी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस लॉन्च की. एक साल से कम समय में ही उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया.
आर पी एन सिंह – जनवरी 2022 में कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्वांचल के कद्दावर नेता आरपीएन सिंह यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे, उन्होंने ये कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया की कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रही जो पहले हुआ करती थी. बीजेपी ने इस वर्ष उन्हें यूपी से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
गुलाम नबी आजाद– अगस्त 2022 में कांग्रेस के दिग्गज नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस छोड़ दी और अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के कद्दावर कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री, आजाद ने एक महीने बाद ही अपना खुद की पार्टी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी का गठन किया था.
अशोक चव्हाण– फरवरी 2024 में कांग्रेस को करारा झटका तब लगा जब महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और दो बार के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने 12 फरवरी को आधिकारिक तौर पर पार्टी छोड़ दी. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. इसी के साथ चव्हाण पिछले 10 वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले कांग्रेस के नौवें पूर्व मुख्यमंत्री बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: 4 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव! 21 फरवरी तक स्टैंडबाय पर दिल्ली कूच