Site icon SHABD SANCHI

बीजेपी में जाने की अटकलों पर पहली बार बोले कमलनाथ, कही चौंकाने वाली बात

Kamal Nath

Kamal Nath

Kamal Nath Statement: पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की अटकलें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ से लगाई जा रही थीं. इसी बीच कमलनाथ और नकुलनाथ पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों के भाजपा में जाने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने चौकाने वाला बयान दिया।

Madhya Pradesh Politics News: लंबे समय से कमलनाथ (Kamal Nath) के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब ठन्डे बास्ते में जा चुकी हैं. अब इन अटकलों पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पहली बारी खुलकर बयान दिया है. कमलनाथ के बयान के बाद से उनके भाजपा में जाने की अटकलों पर पूरी तरह विराम लग गया है. हालांकि कमलनाथ ने ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर कोई भी है दे.

BJP में जानें पर क्या बोले कमलनाथ?

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा, ये तुम लोग ही कह रहे हो, और तो कोई नहीं कह रहा है. तुमने कभी मेरे मुंह से सुनी है ये बात? कोई इशारा हुआ? कुछ नहीं, तुम लोग चलाते हो, तुम लोग चलाना बंद करो. तुम ही लोग इसका खंडन करो”.

लोकसभा उम्मीदवार करेंगे घोषित

आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के प्रश्न पर कमलनाथ ने कहा- अभी चर्चा हो रही है जल्द ही घोषणा हो जाएगी। बारिश के ओले से हुए नुकशान से कमलनाथ ने कहा मैं मुख्यमंत्री से उचित मुआबजे की मांग करूँगा। वहीं प्रदेश सरकार के कर्जे को लेकर उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि ये सरकार कर्जे पर ही चल रही है. ये जनता का पैसा है.

क्यों तेज हुई थी अटकलें

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाईं जा रही थीं. नकुलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल (एक्स) से कांग्रेस हटा लिया था. इसके आलावा उनके दिल्ली वाले आवास पर श्री राम का झंडा लगाया गया था. ऐसे कई संकेत मिलने के बाद इन अटकलों को बल मिला था. हालांकि कमलनाथ से जब इस पर सवाल किया गया तो वे इसे टाल गए थे.

Exit mobile version