Site icon SHABD SANCHI

कमलनाथ ने कहा- मैं कांग्रेस छोड़ कहीं नहीं जाऊंगा

Madhya Pradesh Congress Crisis

Madhya Pradesh Congress Crisis

Madhya Pradesh Congress Crisis LIVE: पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश की राजनितिक में बवाल कटा हुआ है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. अब इन अटकलों पर विराम लग गया है. सोमवार यानि आज कमलनाथ के निवास पर बैठक हुई. कमलनाथ के करीबी मनोज मालवीय ने कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं.

Madhya Pradesh Congress Crisis: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath)और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के साथ भाजपा जॉइन कर रहे हैं. ऐसी खबरें लगातार कई दिनों से न्यूज़ चैनलों में चल रही थी. जिसका आज सोमवार को कमलनाथ के दिल्ली वाले बंगले में एक बैठक के बाद विराम लग गया। कमलनाथ ने एक मीडिया हाउस से कहा कि मैं बीजेपी में नहीं जा रहा हूं. कमलनाथ के इस बयान के बाद कई दिनों से चल रही अटकलों पर रोक लग गया. यही नहीं दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर रविवार से लगा जय श्री राम का झंडा आज दोपहर में हटा दिया गया. हालांकि कुछ समय बाद फिर लगा दिया गया.

Kamal Nath to Join BJP: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता क्या बोले आइये जानते हैं. राजयसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा- कमलनाथ ,लम्बे समय से देश में नफरत फैलाने की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. यह उम्मीद करना कठिन है कि वह बीजेपी में जाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी मीडिया का दुरूपयोग कर किसी भी राजनेता की छवि ख़राब करने और उसकी अपने दल के प्रति प्रतिबद्धता पर संदेह पैदा करने का षड्यंत्र रचती रही है। मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है, कमलनाथ जी ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में चल रही खबरें निराधार और षड्यंत्र का हिस्सा है। कमलनाथ जी ने कहा है कि मैं हमेशा कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी ही रहूँगा। गांधी परिवार के साथ कमलनाथ जी के प्रगाढ़ रिश्ते हैं। ये रिश्ते परिस्थितियों के साथ बदलने वाले नहीं हैं। कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ जिये हैं और जियेंगे ऐसी भावना उन्होंने व्यक्त की है।

प्रदेश प्रभारी भंवर जीतेन्द्र सिंह ने कहा- हम सब एक हैं

एमपी कांग्रेस की टूट की ख़बरों को लेकर एकजुटता की जिम्मेदारी प्रदेश प्रभारी भंवर जीतेन्द्र सिंह को दी गई हैं. जीतेन्द्र मंगलवार को भोपाल आएंगे। वे विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। बैठक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि विधायकों को लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ों न्याय यात्रा पर चर्चा करने का बोलकर बुलाया गया है.

Exit mobile version