Site icon SHABD SANCHI

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कमलनाथ?

Kamal Nath left Congress and joined BJP?

Kamal Nath left Congress and joined BJP?

Kamal Nath Join BJP: भारतीय जनता पार्टी का 17 फरवरी से दिल्ली में दो दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ है। इसी समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने सांसद पुत्र नकुल नाथ के साथ छिंदवाड़ा से दिल्ली पहुंच चुके हैं।अब कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी का पूरा केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में मौजूद है।
कमलनाथ अपने पूर्व निर्धारित सारे कार्यक्रम को निरस्त करते हुए दिल्ली पहुंचे है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में आज बीजेपी के आला नेताओं के साथ कमलनाथ की चर्चा हो सकती है. बीजेपी के आला नेता दिल्ली में मौजूद है। दिल्ली में 17 फरवरी से बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ है। इन सभी घटना क्रम के दौरान कमलनाथ के बंगले पर भी गहमा-गहमी देखी जा रही है। कमलनाथ के दिल्ली पहुंचने पर वहां उनके बंगले पर भी कई आला नेता और विधायक पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहाकि ‘परिवर्तन का समय है, इसलिए कुछ नहीं कह सकते’। पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ के सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह नदारत दिख रहा है उनके सोशल मीडिया पर अब सिर्फ लोकसभा सांसद छिंदवाड़ा लिखा हुआ है। विधानसभा चुनाव के बाद भी मध्य प्रदेश की राजनीति में गरमाहट कम होता नही दिख रही है।

सामने आया दिग्विजय सिंह का बयान

भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसियों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 17 फरवरी को जबलपुर में कहा जो डर रहे हैं, वे जा रहे हैं. कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी कल ही कमलनाथ से बात हुई है, वे छिंदवाड़ा में हैं. भाजपा में कमलनाथ के जाने की उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए। जिस शख्स ने नेहरू परिवार के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी है, ऐसा व्यक्ति सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार छोड़ सकता है क्या?

खबर लगातार अपडेट हो रही है……

Exit mobile version