कांग्रेस से खुश हुए कमलनाथ, राहुल गांधी को बता दिया अपना नेता

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra MP

Bharat Jodo Nyay Yatra: पिछले कई दिनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे और बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच अब कमलनाथ (Kamal Nath) का पहला बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना नेता बताया है.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra MP: कांग्रेस से नाराजगी और बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच अब कमलनाथ का पहला बयान सामने आया है. जिसमें वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना नेता बताया है. असल में बीते दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के BJP में जाने की अटकलों से राजनितिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई थी. लेकिन इन कयासों पर विराम लगने के बाद कमलनाथ का बयान पहली बार सामने आया हैं.

उन्होंने एलान किया है कि वह 2 मार्च को पार्टी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना नेता बताते हुए लोगों से अपील की है. असल में कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी में जाने को लेकर फरवरी शुरुआत में अटकलें शुरू हुई थी. इसके बाद पहली बार है जब कमलनाथ ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए सार्वजनिक टूर पर बयान दिया है.

कमलनाथ ने एक पर लिखा- मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगवानी के लिए उत्साहित हैं। अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। मैं मध्यप्रदेश की जनता और कांग्रेस के जाँबाज़ कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी जी का संबल और साहस बनें। हम और आप मिलकर अन्याय के ख़िलाफ़ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुँचायेंगे।

एमपी में 2 मार्च से होगी यात्रा की एंट्री

कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से एमपी के चंबल क्षेत्र के मुरैना से एंट्री होगी. यात्रा मध्य प्रदेश में 5 दिनों तक चलेगी. मुरैना में एंट्री के साथ ही राहुल गांधी की पहली सभा भी होगी. इसके बाद राहुल गांधी नुक्कड़ सभाओं और रोड शो के जरिए लोगों से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. 6 मार्च को राहुल गांधी धार जिले के बदनावर में आदिवासियों के बीच सभा भी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *