Site icon SHABD SANCHI

Mohan Yadav के मीट शॉप और लाउडस्पीकर वाले आदेश पर भड़के Kamal Nath

Ban on Meat Shops in Madhya Pradesh

Ban on Meat Shops in Madhya Pradesh

Ban on Meat Shops in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में लाउडस्पीकर और खुले में मांस बिक्री को लेकर आदेश दिया है.

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) अपने कैबिनेट की पहली बैठक में लाउडस्पीकर और खुले में मांस बिक्री को लेकर आदेश जारी किया है. उसके बाद एक तरफ जहां प्रसाशन कार्यवाही में जुटा है. तो दूसरी तरफ कांग्रेसी उनके ऊपर हमलावर हो रहे हैं. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कहां भाजपाइयों की पुरानी आदत है विवाद पैदा करना। और ये इसके लिए कुछ न कुछ ढूढ़ते रहते हैं. इनके पास और कोई काम नहीं है, सिवाय विवाद पैदा करने के.

इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा “ये कुछ न कुछ विवाद के कारण ढूढ़ते रहते हैं” ये कुछ करें समाज में विवाद नहीं होना चाहिए हमारी संस्कृति आपस में जुड़ के रहने की है, प्यार मोहब्बत की है. कुछ भी हो आपस में मनमुटाव नहीं होना चाहिए। कमलनाथ ने संसद की सुरक्षा पर भी चूक पर बोले- यह बहुत बाड़ी चूक हुई है. लोग संसद में कूद के चले गए, कुछ भी घटना घाट सकती थी.

बता दें कि कमलनाथ इन दिनों छिदंवाड़ा प्रवास में हैं. छिदंवाड़ा की सभी सातों विधानसभा सीट कांग्रेस पाले में गई थी. भारतीय जनता पार्टी ने जहां पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत हासिल की है वहीं छिदंवाड़ा की एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई रही. भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी कमलनाथ नहीं पहुंचे थे. कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ छिदंवाड़ा में कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करने गए थे. ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि कांग्रेस की करारी हार के बाद कमलनाथ PCC चीफ और राजनीति से रिटायर हो सकते हैं. लेकिन इसी बीच कमलनाथ के एक बयान ने सबको चौंका दिया है कमलनाथ ने छिदंवाड़ा में कहा कि मैं अभी रिटायर होने वाला नहीं हूं.

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पहले आदेश में लाउडस्पीकर पर बैन लगाया था. जिसके बाद धार्मिक स्थलों और अन्य स्थानों पर तेज आवाज के लाउड स्पीकर नहीं बज पाएंगे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रशासन एक्शन में अ गया है. अशोकनगर पुलिस ने डीजे पर बड़ी कार्रवाई कर दी है.

Exit mobile version