Kamakhya Express Train Accident : उड़ीसा में आज रविवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। खुरदा मंडल के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से बाहर उतर गए। ट्रेंन डिरेल होने का हादसा सुबह 11:54 बजे हुआ। पटना की जानकारी होते ही मेडिकल राहत ट्रेन के साथ रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हुई है, जबकि आठ यात्री घायल हुए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय अधिकारी मौजूद है जो पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
अचानक बेपटरी हुई कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन | train accident today
रविवार को सुबह 11:54 बजे ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के साथ बड़ा हादसा (train accident today) हो गया। कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन (Kamakhya Express Train Accident) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन संख्या 12251 बंगलूरू से असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। इस दौरान अचानक ट्रेन के 11 डिब्बे डिरेल हो गए। हालांकि अभी तक ट्रेन दुर्घटना का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन ट्रेन हादसे की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन में घटनास्थल पर मेडिकल राहत ट्रेन के साथ रेलवे टीम रवाना कर दी थी। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए नई ट्रेन का बंदोबस्त भी किया गया है।
DM बोले दुर्घटना के कर्म की हो रही है जांच | Kamakhya Express Derailed
बता दे इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं। कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले की जानकारी जिलाधिकारी (डीएम) दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने दी। उन्होंने कहा, “घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है… 8 लोग घायल हैं। जिन घायलों को रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।”
Railway ने जारी किया Helpline Number – 8991124238
इस घटना के संबंध में उड़ीसा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने जानकारी दी की सात घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। साथी एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई है। जिन घायलों को अधिक इलाज की आवश्यकता है उन्हें रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में रेलवे की मदद कर रहे हैं। बचाव कार्य जारी है। रेलवे अधिकारियों ने राहत बचाव के लिए और साथ ही यात्री और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर- 8991124238 है।
Also Read : Myanmar Earthquake Today : भूकंप की भयावह तस्वीर, ढह गईं इमारतें, 10 मौतें व 67 लापता