Kalyan Banerjee News: JPC की बैठक में कल्याण बनर्जी घायल,एक दिन के लिए सस्पेंड

Kalyan Banerjee News: JPC की बैठक में कल्याण बनर्जी घायल बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कल्याण बनर्जी, BJP के अभिजीत गंगोपाध्याय आक्रामक हो गए. नोकझोंक के बीच कल्याण बनर्जी की टेबल पर रखी कांच की बोतल गिर गई. कल्याणा बनर्जी के हाथ में चोट भी आ गई.

यह भी पढ़े :Bomb Threat: अब तक 30 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की मिली धमकी

वक्फ संसोधन पर JPC की बैठक में फिर सदन में जोरदार हंगामा हुआ है. आपको बता दे कि बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कल्याण बनर्जी, BJP के अभिजीत गंगोपाध्याय आक्रामक हो गए. इस दौरान कल्याण बनर्जी के नजदीक रक्खी कांच की बोतल गिर गई , जिससे उनके हाथ में चोट लग गई .

आपको बता दे कि सूत्रों के अनुसार, उस समय जस्टिस इन रियलिटी, कटक, ओडिशा और पंचसखा प्रचार कटक, ओडिशा बानी मंडली का प्रेजेंटेशन चल रहा था. कल्याण बनर्जी बिना बारी के अपनी बात रखना चाहते थे. उनसे पहले ही तीन बार बात की जा चुकी थी और वह प्रेजेंटेशन के दौरान दोबारा मौका पाना चाहते थे. बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई.

आपको बता दे कि  कि कल्याण बनर्जी ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन दोनों तरफ से दावा किया गया है कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसी बीच कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर टेबल पर दे मारी और खुद को चोट पहुंचा ली. बीजेपी के सदस्यों का आरोप है कि उसके बाद कल्याण बनर्जी ने टूटी हुई बोतल चेयरमैन की ओर उछाल दी. घटना के कारण बैठक कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी.

इससे पहले भी हो चुकी है तकरार

आपको बता दे कि इससे पहले सोमवार को भी बैठक में हंगामा हुआ था. अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रेजेंटेशन के दौरान सत्ताधारी बीजेपी और एनडीए सांसदों और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच तीखी तकरार और नोंकझोंक हुई थी. विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि इस बिल को सिर्फ राजनीतिक कारणों से और मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने के लिए लाया गया है. इस दौरान बीजेपी और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच तीखी बहस हुई.

बैठक की शुरुआत में वक्फ बिल के प्रस्तावों पर असदुद्दीन ओवैसी ने JPC के सामने करीब 1 घंटे का प्रेजेंटेशन भी दिया और इसकी खामियों को गिनाया. जब ओवैसी प्रेजेंटेशन दे रहे थे तब ओवैसी और बीजेपी सांसद के बीच तीखी तकरार हुई. शोर शराबे के बीच वक्फ बिल पर बैठक करीब 7 घंटे चली.

एक दिन के लिए सस्पेंड

इस झड़प के बाद जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल के नेतृत्व में रूल 374 के तहत वोटिंग हुई. इसमें कल्याण बनर्जी को सस्पेंड करने को लेकर पक्ष में 9 और विपक्ष में 7 वोट पड़े . सत्ता पक्ष के सदस्य बनर्जी को जेपीसी से ही सस्पेंड करने के पक्ष में थे. लेकिन बातचीत के बाद एक दिन के लिए सस्पेंड करने का फैसला हुआ.

यह भी देखें :https://youtu.be/p9vuo1Hx0lQ?si=7olgcHZb0jVzhNqx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *