Kalpana Soren Biography, Education, Vidhan Sabha Election Details In Hindi: झारखण्ड के गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए झामूमों के तरफ से कल्पना सोरेन की नामांकन, 20 मई को होंगे मतदान
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने सोमवार 29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए जेएमएम की तरफ़ से उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया।
48 वर्षीय कल्पना सोरेन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बहनोई बसंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता सहित समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। इस सीट पर उपचुनाव राज्य में संसदीय चुनाव के साथ ही 20 मई को होना है।
बता दें कि गिरिडीह जिले के गांडेय विधानसभा सीट, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था। इस्तीफे के बाद झामुमो ने उन्हें झारखंड से राज्यसभा में सांसद बनाया है।
कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, हमें एक और मौका दें, हमें अपना आशीर्वाद दें… यह चुनाव गांडेय के लोगों के लिए हो रहा है। विपक्षी इंडिया महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन पूरे राज्य और देश में मजबूत है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार ने यह भी कहा कि वह हमेशा विपक्ष का आलोचना को रचनात्मक तरीके से लेती हैं।
बात दे कि एमटेक (Mtech) और एमबीए (MBA) योग्यता वाली गृहिणी कल्पना ने अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा से पूरी की, और भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री प्राप्त की हैं।
कल्पना सोरेन की राजनीतिक यात्रा 4 मार्च को गिरिडीह जिले में झामुमो के 51वें स्थापना दिवस समारोह से शुरू हुई। जब उन्होंने बड़ा दावा किया कि 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद से विरोधियों द्वारा जेल भेज के लिए एक साजिश रची गई थी, और झारखंड उन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें जिन्होंने उनके पति को सलाखों के पीछे डाला।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले 31 जनवरी को हेमंत सोरेन गिरफ्तार किया था।
सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 5 फरवरी को अपना बहुमत साबित करने के बाद और विधानसभा में हेमंत सोरेन द्वारा उग्र भाषण देने के बाद, कल्पना ने एक्स से कहा था कि अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
कल्पना की उम्मीदवारी के बारे में अटकलें दिसंबर में झामुमो के गांडेय विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद उठीं, भाजपा ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके पति को समन जारी किए जाने की स्थिति में कल्पना की उम्मीदवारी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऐसा किया गया था। उसे समय भाजपा की तरफ से आरोप लगाया जा रहे थे की हेमंत अपनी पत्नी को झारखंड के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। परंतु बाद में झामुमो और गठबंधन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बनाकर स्पष्ट कर दिया।
गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन की मुक़ाबला भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा से होगा। इस सीट पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को उतरने से चुनाव दृष्टि से झारखंड में हॉट सीट बन गया है। इनके बीच का मुकाबला देखना काफी दिलचस्प होगा।