Site icon SHABD SANCHI

Kalki 2898 AD Movie की रिलीज से पहले जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें

Kalki 2898 AD Movie

Kalki 2898 AD Movie

Kalki 2898 AD Movie: साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन आज यहां हम आपको फिल्म से जुड़ी 5 ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें जान आप भी दंग रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं।

Kalki 2898 AD Movie

कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर हुआ रिलीज (Kalki 2898 AD Movie Trailer)

जैसा कि हमने आपको बताया कल्कि का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखने क बाद यह तो यकीन हो गया है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ लोगों को बांधने में कामयाब होगी। टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है। वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है।

Kalki 2898 AD Movie

ताबड़तोड़ एक्शन…धूमधड़ाके वाले सीन्स! पीरियोडिक ड्रामा की स्टोरीलाइन के साथ बनता माहौल। ‘Kalki 2898 AD’ के ट्रेलर में सबकुछ है। इस पर से अगर अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण जैसी स्टार कास्ट किसी फिल्म में हो तो फिर सिनेमा लवर्स का एक्साइटमेंट लेवल अपरंपार होना ही है।

कल्कि 2898 एडी कब होगी रिलीज? (Kalki 2898 AD Movie Release Date)

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म की कहानी भी अश्विन ने ही लिखी है, जिसे उन्होंने साल 2019 में लिखना शुरू किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी और प्रभास जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा भी फिल्म में कई कलाकार हैं, जिन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म 27 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

Kalki 2898 AD Movie

कल्कि 2898 एडी से जुड़ी 5 खास बातें –

Exit mobile version