Priyanka Chopra Kalki 2: अरे वाह रे बॉलीवुड का महाभारत! कल्कि 2898 AD का सीक्वल अभी से ही हंगामा मचा रहा है – दीपिका पादुकोण का ‘रानी बनने’ का सपना टूटा, और अब प्रियंका चोपड़ा Jonas वाली ग्लोबल क्वीन को कास्ट करने की हो रही है! (Kalki 2 Casting) निर्देशक नाग अश्विन {Nag Ashwin} की टीम ने दीपिका की ‘फाइव-स्टार वाली’ शर्तें ठुकरा दीं, और अब प्रियंका की एंट्री से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही ‘क्वांटम जंप’ कर जाएगा। सोशल मीडिया पर तो मीम्स की बाढ़ आ गई – ‘दीपिका का घमंड टूटा, प्रियंका ने बाजी मार ली!’ प्रभास भाई के साथ ये जोड़ी बनेगी तो स्क्रीन पर आग लग जाएगी, या फिर सिर्फ अफवाह? चलो, डिटेल में घुसते हैं इस मसालेदार सागा में!
Priyanka Chopra Kalki Entry: सिने जोश की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका ने कल्कि 2 के लिए कुछ ‘रॉयल डिमांड्स’ रख दी थीं – जैसे उनकी 25 लोगों की पूरी टीम को शूटिंग के दौरान फाइव-स्टार होटल में ठहराना, और सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट! (Deepika Padukone Demands) वाह रे, लगता है दीपिका को लगा कि वो ‘पद्मावत’ की रानी ही बनकर रहेंगी। लेकिन मेकर्स ने साफ मना कर दिया – प्रभास के साथ खींचतान भी एक वजह बताई जा रही है। आमिर खान साहब ने तो ऐसी मांगों को ‘शर्मनाक’ तक बोल दिया, भले नाम न लें। नतीजा? दीपिका आउट! और अब प्रियंका चोप्रा को फाइनल करने की हो रही है। प्रियंका तो फिलहाल एसएस राजामौली और महेश बाबू की वाराणसी वाली मेगा फिल्म में बिजी हैं, लेकिन कल्कि 2 का ये रोल उनके लिए ‘बिग ब्रेक’ साबित होगा – ग्लोबल अपील के साथ प्रभास की स्टार पावर को बैलेंस करेगी।
अब सोचिए, प्रभास का शेड्यूल तो ‘सुपरस्टार मोड’ में है – अभी ‘स्पिरिट’ की शूटिंग, फिर ‘फौजी’ बनेगी, उसके बाद ‘सलार 2’ का तूफान। तो कल्कि 2 तीन-चार साल बाद ही फ्लोर पर आएगी। (Prabhas Busy Schedule) लेकिन मेकर्स इंतजार नहीं कर सकते – दीपिका के बाहर होते ही रेस में आ गईं आलिया भट्ट, साई पल्लवी और अनुष्का शेट्टी। लेकिन नाग अश्विन साहब को चाहिए ऐसी हीरोइन जो प्रभास के ‘रियल हीरो’ वाले वाइब्स को मैच करे। प्रियंका? परफेक्ट चॉइस! उनकी ‘मैरी कोम’ वाली फाइटिंग स्पिरिट और ‘बाजीराव मस्तानी’ वाली ग्रेस – कल्कि के साइंस-फिक्शन वर्ल्ड में फिट बैठेगी। रेडिट पर तो फैंस दीवाने हो गए: एक ने लिखा, “आखिरकार काशीबाई-मस्तानी से एक कदम आगे निकल गईं प्रियंका। अच्छा है!” दूसरे ने दीपिका पर तंज कसा, “घमंड टूटना जरूरी था। उन्हें लगा होगा मेकर्स घुटने टेक देंगे, लेकिन नो वे! अब कल्कि 2 को सच्ची डिवा मिल गई।” (Social Media Buzz Kalki 2) हाहा, क्या बात है – मीम्स में तो प्रियंका को ‘क्वीन ऑफ कमबैक’ बुला रहे हैं, और दीपिका को ‘डिमांड क्वीन’!
ये कास्टिंग स्विच बॉलीवुड के पुराने घावों को कुरेद रहा है – याद है ‘पद्मावत’ में दीपिका-प्रियंका की जोड़ी? अब सीक्वल में प्रियंका सोलो डांस करेगी प्रभास के साथ। अगर ये कन्फर्म हो गया, तो ओटीटी पर रिलीज से पहले ही हाइप सातवें आसमान पर! नाग अश्विन ने अभी चुप्पी साध रखी है, लेकिन इंडस्ट्री सोर्सेज कह रहे हैं कि प्रियंका का ‘हां’ जल्द आ सकता है। वैसे, प्रभास भाई को क्या कहना – उनकी ‘बाहुबली’ वाली फैन फॉलोइंग के साथ प्रियंका की हॉलीवुड चमक मिलेगी तो ‘कल्कि 2’ ग्लोबल हिट तो पक्का!
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
