kalaa utsav inaugurated with great fanfare in Rewa: रीवा शहर में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में लक्ष्मी एजुकेशन एवं ट्रेनिंग समिति द्वारा आयोजित कला उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय उत्सव (27 से 29 सितंबर) का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने किया। करवा चौथ और दीवाली शॉपिंग फेस्टिवल, स्वदेशी अभियान, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान को समर्पित यह आयोजन शहरवासियों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : Rewa News: दयालु नगर में 35 वर्षीय महिला की रहस्यमयी हत्या, बेडरूम में पड़ा मिला शव
संस्था की सचिव सोनाली श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैरिटेबल प्रदर्शनी में ड्रेस, ज्वेलरी, होम डेकोर, गिफ्ट आइटम्स और हस्तशिल्प सहित त्योहारों की सभी जरूरतें एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी में स्थानीय महिला उद्यमियों, कलाकारों और कारीगरों ने अपने स्टॉल लगाए हैं, जिससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है।
आयोजन की सबसे खास बात यह है कि प्रदर्शनी से होने वाली पूरी आय अंकुर पाठशाला के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की निःशुल्क शिक्षा पर खर्च की जाएगी।यह उत्सव न केवल त्योहारी खरीदारी का केंद्र बना है, बल्कि “स्वच्छ भारत, स्वच्छ रीवा” मिशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के जरिए समाज को सशक्त करने का भी एक प्रयास है।
पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए उमड़े, जिससे ऑडिटोरियम में रौनक छा गई। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस उत्सव में शामिल होकर स्थानीय कला और उद्यमिता को समर्थन दें, साथ ही सामाजिक कार्यों में योगदान करें। यह आयोजन रीवा में सांस्कृतिक और सामाजिक जागरूकता का एक शानदार मंच साबित हो रहा है।