Site icon SHABD SANCHI

अजय देवगन के ‘फिंगर डांस’ पर काजोल की मजेदार चुटकी

Son Of Sardaar 2 Film Viral Finger Dance: बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल हमेशा ही अपने मजेदार और प्यार भरे तंज से फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में अजय की आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के गाने ‘पहला तू दूजा तू’ में उनके अनोखे ‘फिंगर डांस’ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस डांस स्टेप पर काजोल ने अपने चिर-परिचित अंदाज में चुटकी लेते हुए अजय की खिंचाई की, जिसने फैंस को खूब हंसाया।

काजोल की मजेदार चुटकी

काजोल ने एक इवेंट में हंसते हुए कहा- “मुझे लगता है कि अजय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डांसरों में से एक हैं। क्योंकि वो इकलौते इंसान हैं, जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं।” काजोल का ये मजाकिया कमेंट अजय के उस डांस स्टेप पर था, जिसमें वे अपनी उंगलियों को लयबद्ध तरीके से हिलाते हुए नजर आते हैं। यह स्टेप इतना अनोखा है कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स और वीडियोज की बाढ़ आ गई है। फैंस इसे ‘फिंगर डांस’ का नाम दे रहे हैं और इसे लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

अजय ने माना मुश्किल था स्टेप

अजय देवगन जो अपनी सीरियस और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस डांस स्टेप को लेकर खुलासा किया कि यह उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा- “ये फिंगर डांस मेरे लिए काफी मुश्किल था। इसे परफेक्ट करने में समय और मेहनत लगी।” अजय के इस डांस स्टेप को फैंस खूब सराह रहे हैं, लेकिन काजोल का मजाकिया कमेंट इस पूरे मामले में हाइलाइट बन गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल

‘पहला तू दूजा तू’ गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अजय का फिंगर डांस देखकर जहां कुछ फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे मजेदार मीम्स का हिस्सा बना लिया। एक यूजर ने लिखा- “अजय सर का फिंगर डांस देखकर लगता है कि अब उंगलियां भी स्टार बन गईं!” वहीं, एक अन्य यूजर ने काजोल के कमेंट को कोट करते हुए लिखा- “काजोल मैम ने तो अजय सर को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।”

25 जुलाई को रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2

सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन की 2012 में आई हिट फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इस फिल्म में अजय एक बार फिर अपने देसी अंदाज और कॉमेडी के तड़के के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। गाने ‘पहला तू दूजा तू’ में पंजाबी बीट्स और अजय का अनोखा डांस स्टेप इसे और भी खास बना रहा है। फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर लीड किरदार प्ले कर रही हैं। इसके अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे के साथ अन्य कलाकारों की भी अहम भूमिका है, इसके अलावा हाल ही पिछले दिनों दिवंगत हुए अभिनेता मुकुलदेव भी इसमें अभिनय करते हुए नजर आएंगे। 25 जुलाई को रिलीज हो रही इस सीक्वल फिल्म के लिए फैंस खासे उत्साहित हैं।

Exit mobile version