Arvind Kejriwal की अनुपस्थिति में कैलाश गहलोत ने किया ध्वजारोहण, बोले आधुनिक युग स्वतंत्रता सेनानी हैं केजरीवाल

Kailash Gehlot hoisted the flag in the absence of Arvind Kejriwal : 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे दुख है, आजादी के 78 साल बाद भी आज निर्वाचित मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal जेल में हैं। उन्होंने केजरीवाल को आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी बताया।

लोकतंत्र विरोधी ताकतों ने सीएम को रोकने की साजिश रची- गहलोत

कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि Arvind Kejriwal ने बीमारी, बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा को खत्म करने का काम किया, इसीलिए लोकतंत्र विरोधी ताकतों ने मुख्यमंत्री को रोकने की साजिश रची।

दिल्ली में झंडा फहराने को लेकर एलजी से हुआ विवाद।

यह सभी देशवासियों के लिए चिंता और चिंतन का विषय है कि एक दिन निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद भारतीय लोकतंत्र इतना मजबूत है कि कोई भी ताकत इसे कमजोर नहीं कर सकती। इसका उदाहरण मनीष सिसोदिया की रिहाई के रूप में सभी ने देखा है।

बता दें कि इससे पहले Arvind Kejriwal की गैरमौजूदगी में झंडा कौन फहराएगा, इसको लेकर काफी सियासत हुई थी। शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम ने एलजी को पत्र लिखकर आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत मांगी थी, जिसे उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया था। बाद में कैलाश गहलोत के नाम पर मुहर लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *