Site icon SHABD SANCHI

K4 SLBM का न्यूक्लियर सबमरीन से सफल परीक्षण, भारत की मिसाइल ने दुश्मन को डरा दिया

Indian nuclear submarine conducting K4 SLBM missile test launch at sea

K4 SLMB Missile Successful Test Nuclear Submarine: भारत ने अपनी परमाणु त्रिकोण (Nuclear Triad) को और मजबूत कर दिया है। DRDO ने K-4 सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन से सफल परीक्षण किया। (K-4 Missile Successful Test Nuclear Submarine) ये मिसाइल 3,500 किमी तक मार कर सकती है और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। (K-4 SLBM Range 3500 km Nuclear Capable) परीक्षण बंगाल की खाड़ी में INS Arihant या INS Arighaat से किया गया, जहां मिसाइल ने सटीक टारगेट हिट किया। (INS Arihant Arighaat K-4 Launch) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO टीम को बधाई दी और कहा, “ये भारत की रक्षा क्षमता में मील का पत्थर है।” (Rajnath Singh Congratulates DRDO K-4 Test) K-4 अब भारतीय नौसेना में शामिल होने की राह पर है।

परीक्षण बंगाल की खाड़ी में हुआ। न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन से मिसाइल लॉन्च की गई, जो पानी के नीचे से निकलकर टारगेट हिट किया। सभी पैरामीटर्स सफल रहे। DRDO ने कहा कि ये भारत की सेकंड स्ट्राइक कैपेबिलिटी को मजबूत करता है।

K-4 मिसाइल की खासियतें:

K-4 SLBM Features And Specifications: 3,500 किमी रेंज, परमाणु हथियार कैपेबल K-4 भारत की दूसरी जनरेशन SLBM है, जो पानी के नीचे से लॉन्च होती है:

K-4 से भारत चीन के पूरे क्षेत्र और पाकिस्तान को कवर कर सकता है। (Can K-4 Range Cover China Pakistan) ये मिसाइल दुश्मन की एंटी-मिसाइल सिस्टम को चकमा दे सकती है। (K-4 Evade Enemy Defense Systems) भारत अब ग्लोबल न्यूक्लियर पावर्स में मजबूत पोजीशन में आ गया है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version