भारत विकसित यात्रा को लेकर कलेक्टर पर भड़के Jyotiraditya Scindia

jyotiraditya sindhiya

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में एक जनसभा के दौरान कलेक्टर और एसपी को फटकार लगाई। सिंधिया ने कलेक्टर को इशारा करते हुए कहा कि जाओ, जाकर एसपी को बुलाकर लाओ. भारत विकसित यात्रा को लेकर सिंधिया गुस्से में थे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गुना पहुंचे थे. मंच पर पहुंचने के बाद जैसे ही सिंधिया ने माइक पकड़ा और कलेक्टर और एसपी को फटकार लगा दी. उन्होंने कलेक्टर से कहा कि ‘मंच पर ही खड़े रहने का’ इसके बाद कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जाओ और एसपी को बुलाकर लाओ. सिंधिया की बात सुनकर कलेक्टर घबरा गए. दौड़कर नीचे खड़े एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बालकर लाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘भारत विकसित यात्रा’ को लेकर मध्यप्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासन की उदासीनता देखी जा रही है. गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भी प्रशासन का सुस्त रवैया देखने को मिला। इसे देखकर सिंधिया नाराज हो गए.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर एसपी समेत प्रशासनिक अमले को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भारत विकसित यात्रा में प्रशासनिक अमला गाड़ी के साथ चलेगा। ये प्रचार की गाड़ी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ मिले।

मेहमान की तरह जाएंगे राहुल

सिंधिया ने कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 65 साल में जनता प्रशासन के आगे-पीछे घूमती थी. लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व किया है, तब से जनता को प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने पड़े. प्रशासन घर-घर जाकर दस्तक देता है.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा जय श्रीराम के नारे भी लगाए। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ‘क्या गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे’ तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है. वहीं राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में राहुल मेहमान की तरह आएंगे। मेहमान की तरह स्वागत के बाद उनकी विदाई कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *