Jyoti Singh of Rewa became the topper of the district: रीवा। सीबीएसई द्वारा जारी किये गए बोर्ड परीक्षा के परिणामों में बेटियां इस बार भी अव्वल रहीं हैं। सीबीएसआई की परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा है। इसके पहले एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में भी बेटियां टॉपर रही है।
बतादें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में देशभर से करीब 42 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें 12वीं का रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा, जबकि 10वीं कक्षा में 93.66 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा परिणाम में रीवा के छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रीवा के ज्ञान स्थली स्कूल की छात्रा ज्योति सिंह ने 97 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर जिले की टॉपर बनी हैं। ज्योति ने बताया कि उसके माता-पिता और स्कूल में टीर्चर उन्हे पढ़ाई के लिए लगातार प्रोत्साहित करते रहें हैं। भविष्य की योजना को लेकर उन्होंने बताया कि, वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं। इसके लिए वह जमकर तैयारी करेगी।