Jyoti Malhotra News : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर लगातार पूछताछ चल रही है और इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। इसी बीच ज्योति मल्होत्रा का अयोध्या कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जो अयोध्या का है। इससे साफ होता है कि ज्योति मल्होत्रा अयोध्या भी आई थीं। यह वीडियो 32 सेकंड का है, लेकिन इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने अयोध्या की कई लोकेशन की जानकारी शेयर की है।
32 सेकंड का वीडियो सामने आया। Jyoti Malhotra News
दरअसल, रामलला के दर्शन मार्ग से ज्योति मल्होत्रा का जय श्री राम बोलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 32 सेकंड के इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा रामलला की भूमि को पवित्र बता रही हैं। उन्होंने माथे पर जय श्री राम का तिलक भी लगाया हुआ है। यह वीडियो सर्दी के मौसम का लग रहा है, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा ने जैकेट पहन रखी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वीडियो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ज्योति मल्होत्रा दूर से ही रामलला के दर्शन करने के लिए कह रही हैं।
अयोध्या के महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में दी गई जानकारी
इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा जिस स्थान पर खड़ी हैं, वह पीसीएफ सेंटर के पास है। वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के पीछे अमावा मंदिर का शिखर कलश दिखाई दे रहा है, जो रामलला के दर्शन पथ से सटा हुआ है। हालांकि, ज्योति मल्होत्रा अयोध्या कब आईं, उनके साथ कितने लोग आए, ये लोग अयोध्या में कहां-कहां घूमे और कहां रुके और किससे संपर्क किया? ये सारे सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, अब इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही ज्योति मल्होत्रा का अयोध्या कनेक्शन सामने आने के बाद इस पर भी जांच तेज कर दी गई है।
कौन हैं ये ज्योति मल्होत्रा? Jyoti Malhotra News
अब सबसे पहले ये जानेंगे कि आखिर ये ज्योति कौन हैं? और ज्योति दानिश के संपर्क में कैसे आईं? पाकिस्तान के इस खुफिया जासूस की कहानी क्या है? तो सबसे पहले ज्योति का प्रोफाइल समझिए। हरियाणा के हिसार में रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक ब्लॉगर हैं। ज्योति यूट्यूब पर ट्रैवल विद जो नाम से चैनल चलाती हैं। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3 लाख 77 हजार सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर ज्योति के 1 लाख 32 हजार सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक पर ज्योति के 3 लाख 21 हजार फॉलोअर्स हैं।