Site icon SHABD SANCHI

ज्योति किंडर गार्डन स्कूल रीवा में बच्चे के साथ हुए अमानवीय व्यवहार मामले में भाजपा नेता के हुए बयान

Jyoti Kinder Garden School Rewa

Jyoti Kinder Garden School Rewa

Jyoti Kinder Garden School Rewa: ज्योति किंडर गार्डन स्कूल रीवा में एक बच्चे के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले को मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्ता भाजपा नेता गौरव तिवारी को आज प्रकरण से जुड़े मामले में बयान दर्ज कराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया। जहां शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए गए। दरअसल बीते माह रीवा शहर में संचालित ज्योति किंडर गार्डन स्कूल में एक मासूम बच्चे के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार की शिकायत भाजपा नेता गौरव तिवारी के द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व बाल आयोग में की गई थी। भाजपा नेता का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कड़कड़ाती ठंड के बीच बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके कपड़े उतरवाकर धुलवा गए और फिर गीले कपड़ों में उसे बैठाकर रखा गया।

उक्त मामले में की गई शिकायत के बाद मानवाधिकार ने मामले को संज्ञान में लिया जिस पर शिकायतकर्ता भाजपा नेता को आज प्रकरण से जुड़े मामले में बयान देने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया। जहां भाजपा नेता के अपने बयान दर्ज कराने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की है।

Exit mobile version