एक अधिकारी ने कहा कि सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का अगला नेता चुने जाने तक ट्रूडो (JUSTIN TRUDEAU) कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे
CANADA: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (JUSTIN TRUDEAU) के इस्तीफे के बाद उनका 10 साल पुराना शासन खत्म हो गया है। ट्रूडो ने भारतीय समयानुसार रात करीब 10 बजे अपने इस्तीफे की घोषणा की। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे से पहले एक अधिकारी ने कहा था कि सरकार के प्रति बढ़ते असंतोष के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में कनाडा की राजनीति में अस्थिरता भी बढ़ सकती है।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे
कनाडाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का अगला नेता चुने जाने तक ट्रूडो (JUSTIN TRUDEAU) कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि देश की संसद का सत्र 27 जनवरी से प्रस्तावित था। अब इस्तीफे के कारण संसद की कार्यवाही 24 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। अधिकारी ने कहा कि लिबरल पार्टी 24 मार्च तक अपना नया नेता चुन लेगी। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यह स्पष्ट नहीं है कि कनाडा में आम चुनाव कब होंगे।
यह भी पढ़ें- DELHI ELECTION: पोस्टर वार में जमकर चल रही तलवार, दोनों पार्टियों में घमासान
JUSTIN TRUDEAU का बयान आया सामने
वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (JUSTIN TRUDEAU) ने कहा, ‘मैं पार्टी के नेता के पद से और पार्टी द्वारा अगले नेता का चयन करने के बाद प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहा हूं… कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से कहा कि इस प्रक्रिया को प्रारंभ करें। जस्टिस ट्रूडो 2015 में प्रधानमंत्री बने थे। इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी ने कनाडा पर दस साल तक शासन किया था। शुरुआत में उनकी नीतियों की सराहना की गई।
राजनीतिक उथल-पुथल का समय
लेकिन हाल के वर्षों में भोजन और आवास की बढ़ती कीमतों और बढ़ते आप्रवासन के कारण उनके समर्थन में गिरावट आई है। यह राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर कनाडा अप्रवासियों और नशीली दवाओं को अमेरिका में आने से रोकने में विफल रहता है। तो कनाडा के सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ शुल्क लगाया जाएगा।