Site icon SHABD SANCHI

जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने, जस्टिस विवेक कुमार सिंह का मद्रास से जबलपुर हाईकोर्ट ट्रांसफर

New Chief Justice Of Madhya Pradesh High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को नया चीफ जस्टिस मिल गया है। केंद्र सरकार ने सोमवार को जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है। जस्टिस सचदेवा 24 मई 2025 से एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे और अब उन्हें स्थायी रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को एक नया जज भी मिला है, जस्टिस विवेक कुमार सिंह का मद्रास हाईकोर्ट से जबलपुर हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।

कौन हैं जस्टिस संजीव सचदेवा

संजीव सचदेवा का जन्म 26 सितंबर 1964 को दिल्ली में हुआ था, दिल्ली से उन्होंने अपनी पढ़ाई की और 1988 में दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता बने। वह 20 सालों तक सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट के बार काउंसिल में वकालत की, उन्होंने दिल्ली, रांची समेत कई शहरों में वकीलों को प्रशिक्षित भी किया। 2013 में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायधीश के के रूप में पदोन्नति किया गया। मार्च 2015 में उन्हें स्थायी जज नियुक्त किया गया।

जस्टिस सचदेवा का न्यायिक करियर

जस्टिस संजीव सचदेवा ने इससे पहले 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। उनकी नियुक्ति तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के रिटायरमेंट के बाद हुई थी। 30 मई 2024 को जस्टिस सचदेवा का ट्रांसफर दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में किया गया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने न्यायिक कार्यों में अपनी कुशलता और निष्पक्षता का परिचय दिया है।

कौन हैं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए जज जस्टिस विवेक कुमार सिंह

केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को एक और नया जज भी दिया है। जस्टिस विवेक कुमार सिंह, जो वर्तमान में मद्रास हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनका ट्रांसफर अब जबलपुर किया गया है। जस्टिस विवेक सिंह ने रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से अपनी कानून की पढ़ाई की, और बतौर वकील इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। 2017 में उन्हें अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया और 2019 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थायी जज नियुक्त किया गया। 2023 में उनका ट्रांसफर मद्रास हाईकोर्ट के लिए कर दिया और अब उनकी नई नियुक्ति मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में हुई है।

राज्यपाल दिलाएंगे चीफ जस्टिस को शपथ

जानकारी के अनुसार, जस्टिस संजीव सचदेवा को भोपाल में राज्यपाल द्वारा चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं हुई है। वहीं, जस्टिस विवेक कुमार सिंह को जबलपुर में जस्टिस सचदेवा द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए महत्वपूर्ण

जस्टिस विवेक कुमार सिंह नियुक्ति के साथ ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। हालांकि, हाईकोर्ट में जजों के कुल 53 स्वीकृत पदों में से 29 पद अभी भी रिक्त हैं। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश की न्याय व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जस्टिस संजीव सचदेवा की नियुक्ति और जस्टिस विवेक कुमार सिंह के ट्रांसफर से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version