Site icon SHABD SANCHI

Supreme Court: जस्टिस संजीव खन्ना ने CJI चंद्रचूड़ को दी भावभीनी विदाई, बोले उच्चतम न्यायालय में महसूस होगा खालीपन

Supreme Court : शुक्रवार को CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ का अपने कार्यकाल का अंतिम दिवस था। इस अवसर पर उनके लिए विदाई समारोह (DY Chandrachud farewell ceremony) का आयोजन किया गया जिसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बार एसोसिएशन ने किया। इस समारोह में देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस संजीव खन्ना ने CJI चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) के काम की तारीफ की और कहा उनके हटने से सुप्रीम कोर्ट में एक खालीपन पैदा होगा जिसे हम सोमवार से महसूस करेंगे। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

CJI चंद्रचूड़ के जाने से खाली लगेगा Supreme Court।

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना (Justice Sanjeev Khanna) ने मौजूदा CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ के आखिरी कार्यदिवस पर आयोजित विदाई समारोह में भाषण देते हुए उनके उल्लेखनीय योगदान की तारीफ की। जस्टिस खन्ना ने कहा, ‘उन्होंने यानी CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने के मिशन पर काम किया। उनके पद से हटने के बाद Supreme Court में एक खालीपन पैदा होगा।

हम सोमवार से बदलाव को गहराई से महसूस करेंगे- जस्टिस खन्ना।

विदाई समारोह (DY Chandrachud farewell ceremony) में भाषण देते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘जब न्याय के जंगल में एक विशाल पेड़ पीछे हट जाता है, तो पक्षी अपने गीत बंद कर देते हैं। हवा अलग तरह से बहने लगती है और बाकी पेड़ खाली जगह को भरने के लिए अपनी जगह बदल लेते हैं। लेकिन जंगल फिर कभी वैसा नहीं हो पाता।’ उन्होंने आगे कहा, सोमवार से हम इस बदलाव को गहराई से महसूस करेंगे। इस न्यायालय के स्तंभों में एक खालीपन गूंजेगा। इतना ही नहीं, बार और बेंच के सदस्यों के दिलों में एक शांत गूंज होगी। आगे भाषण देते हुए उन्होंने कहा, ‘संवैधानिक पीठ के 38 फैसले, जिनमें से 2 आज सुनाए गए हैं, यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेगा।

आलोचकों पर तंज कसते हुए सीजेआई ने पढ़ा बशीर बद्र का शेर।

शुक्रवार को अपने विदाई समारोह (DY Chandrachud farewell ceremony) में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा कि शायद मैं पूरे सिस्टम में सबसे ज्यादा ट्रोल किए जाने वाले जजों में से एक हूं। मैं सोच रहा हूं कि सोमवार से क्या होगा? अपने कार्यकाल के दौरान मैं कई बार ट्रोल हुआ हूं और मुझे मुझे ट्रोल करने वाले सभी बेरोजगार हो जाएंगे! इसके अलावा CJI चंद्रचूड़ ने बशीर बद्र की लिखी दो लाइनें पढ़ीं- विपक्ष मेरे व्यक्तित्व को निखारता है, मैं अपने दुश्मनों का बहुत सम्मान करता हूं।

मैं विश्वास के साथ जस्टिस सजीव खन्ना को सौंप रहा कार्यभार।

सुप्रीम कोर्ट को अलविदा कहते हुए CJI चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने कहा, मैं इस दृढ़ विश्वास के साथ सुप्रीम कोर्ट और अपना कार्यभार जस्टिस संजीव खन्ना को सौंप रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि यह कोर्ट जस्टिस संजीव खन्ना के ठोस, स्थिर और विद्वान हाथों में है। मुझे पता है कि Supreme Court का भविष्य उज्ज्वल है। जैसा कि हम जानते हैं कल यानि 10 नवंबर को सीजेआई चंद्रचूड़ 65 वर्ष के होने जा रहे हैं इसके बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा इसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर से 51वें CJI के रूप में का पदभार संभालेंगे।

Read Also : http://AMU अल्पसंखयक विश्विद्यालय मामले पर सुप्रीम फैसला, कोर्ट ने अपना फैसला फैसला खुद ही बदला, जाने पूरा इतिहास;

Exit mobile version