Junior NTR New Movie: नील और Jr. NTR की फ़िल्म की रिलीज डेट की धमाकेदार स्टाइल में घोषणा

Junior NTR New Movie

Junior NTR New Movie: दोस्तों प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर एक साथ पर्दे पर राज करने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। जब से प्रशांत नील (prashant neil) ने फैंस को बताया था कि उनकी अगली फ़िल्म जूनियर एनटीआर(junior NTR) के साथ आएगी तब से ही फैंस के बीच यह फिल्म उत्सुकता का विषय बन गई थी।प्रशांत नील की पिछली रिलीज फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे तो गाड़े थे लेकिन उसे केजीएफ की तुलना में पब्लिक से रिस्पांस कम मिला था। प्रभास के फैंस ने भी प्रशांत नील से यह शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया वरना यह फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ सकती थी।

Junior NTR New Movie
Junior NTR New Movie

इसके बाद जब प्रशांत नील ने यह घोषणा की कि वह सालार 2 (SALAR 2)से पहले जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म करने वाले हैं तो सबको थोड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि अक्सर देखा यही गया है कि डायरेक्टर पार्ट वन बनाने के बाद पार्ट 2 बनाते हैं।फिर उसके बाद कोई फिल्म शुरू करते हैं। लेकिन प्रशांत अनिल ने साफ किया कि वह पहले एनटीआर के साथ फिल्म कंप्लीट करेंगे।

कब रिलीज़ होगी जूनियर NTR की फ़िल्म ड्रैगन (JUNIOR NTR dragon)

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म का आधिकारिक नाम तो अभी तक बताया नहीं गया हैम लेकिन फैंस इस फिल्म को ड्रैगन नाम से बुला रहे हैं। इस फिल्म को मैत्री प्रोडक्शन जूनियर एनटीआर के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर बना रहा है। 20 मई को जूनियर एनटीआर का बर्थडे होगा और फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस दिन इस फिल्म का आधिकारिक नाम(official name of junior NTR movie) पहले पोस्टर के साथ आ जाएगा। लेकिन उससे पहले ही प्रोडक्शन टीम ने एक धमाका कर दिया।

प्रोडक्शन टीम ने शेयर किया पोस्टर

प्रोडक्शन टीम ने नील और जूनियर एनटीआर के नाम के साथ एक पोस्ट शेयर किया है ,जिसमें फिल्म की रिलीज डेट को बोल्ड अक्षरों में दिखाया गया है। जी हां प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 25 जून 2026 को वर्ल्ड वाइड(dragon movie release date) रिलीज होगी। रिलीज डेट के पोस्टर के साथ ही लिखा है सबसे बड़ी तबाही के लिए तैयार रहिए बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है।

और पढ़ें: Tripti Dimri Boyfriend: किसके साथ बिता रही हैं छुट्टियां तृप्ति डिमरी

यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा(period action drama)फिल्म होने वाली है जो सन 1969 के आसपास के दौर पर बनी होगी फिल्म की लोकेशन भारत चीन और भूटान की सीमाओं के क्षेत्र पर बसे एक विशेष स्थान पर दिखाई जाएगी।कहा तो यह भी ज्यादा है कि इसके एक्शन को फिल्माने के लिए विदेशी गुरु की हेल्प ली जाएगी प्रशांत नील हॉलीवुड के बड़े-बड़े टेक्निशियन के संपर्क में हैं और इसके कई एक्शन सेट उनके साथ किए जाएंगे।

फिलहाल लोगों को कुछ समय का इंतजार और करना पड़ेगा लेकिन हां प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की यह जोड़ी सच में पर्दे पर तबाही मचाएगी इसमें कोई शक नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *