Site icon SHABD SANCHI

Kantara Chapter 1 में जूनियर एनटीआर का क्या रोल होगा?

Kantara Chapter 1: कन्नड़ एक्टर, राइटर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की अनाउंसमेंट पिछले दिनों हुई थी. जिसमें पता चला था कि इस अपकमिंग फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल आने वाला है. जिसमें ‘कांतारा’ के समय से पहले की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में ऋषभ शायद ही स्क्रीन में नज़र आएं क्योंकि कहानी फिल्म के किरदार ‘शिवा के पैदा होने से पहले की है. लेकिन ये भी हो सकता है कि एंडिंग में शिवा और उसके बचपन में ही जंगल से गायब हो चुके पिता के रहस्य के बारे में भी बताया जाए. लेकिन इनके अलावा हम एक ऐसे एक्टर का नाम बताने जा रहें हैं जो शायद फिल्म से जुड़ने वाले हैं.

Also Read: https://shabdsanchi.com/why-are-makers-calling-kantara-2-as-kantara-chapter-1-kantara-chapter-1-first-look/

Kantara Chapter 1 Star Cast: हम बात कर रहें हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की. दरअसल, हाल ही में जूनियर NTR ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty), होमबाले फिल्म्स के विजय किरंगदूर और डायरेक्टर प्रशांत नील नज़र आ रहे हैं. बता दें कि ये तस्वीरें जूनियर NTR (Junior NTR) के घर की है. यहाँ उन्होंने एक प्राइवेट पार्टी ऑर्गनाइज़ किया था. जूनियर एनटीआर ने जिस वक्त से पोस्ट शेयर की है, उसी वक्त से चारों ओर सिर्फ एक ही चर्चा चल रही है. दरशकों का कहना है कि जूनियर NTR, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर वन’ में नज़र आ सकते हैं.

https://www.instagram.com/vkiragandur/?utm_source=ig_embed&ig_rid=46f8435b-d0b7-49a3-b326-adfaf3527846

Junior NTR in Kantara Chapter 1: दरअसल, बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के अनुसार जूनियर NTR, ‘कांतारा चैप्टर वन’ में कुछ देर के लिए नज़र आ सकते हैं. हालांकि, उनका किरदार कम समय के लिए होगा लेकिन अहम होगा। दर्शकों को बता दें कि जूनियर NTR की मां शालिनी नंदमुरी कर्नाटक की रहने वाली हैं. जूनियर एनटीआर का ‘कांतारा’ के भूता कोला कला से गहरा नेक्शन है. यही वजह कि उनका फिल्म में किरदार हो सकता है.

Exit mobile version