एमपी। मानसून की विदाई के साथ ही अब मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी कर ली गई है। जिसके बाद प्रकृति एवं वान्य जीव प्रेमी न सिर्फ जंगल की सैर कर सकेगे बल्कि सफेद बाध समेत वान्य जीवों का दीदार कर सकेगे। जानकारी के तहत टाइगर रिजर्व प्रबंधन 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व को खोलने जा रहा है, तो वही ऑन लाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।
जानें टाइगर सफारी को लेकर क्या है तैयारी
दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि आने वाले वर्षों में जंगल सफारी अकेले पर्यटन का साधन नहीं रहेगी, बल्कि प्रकृति और मानव का संगम का केंद्र बनेगी। इसका मतलब है, पर्यटक जंगल का मजा तो लें, लेकिन इसके साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण और उनके प्रति जागरुकता का हिस्सा भी बनें।

जाने एमपी के टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क
एमपी के रीवा-मैहर जिले की सीमा पर महाराजा मर्ताण्ड सिह जु देव मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी, मंडला-बालाघाट में कान्हा टाइगर रिजर्व, उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, सीमोर-छिदवाड़ा जिले में पेंच टाइगर रिजर्व, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (होशंगाबाद-बैतुल) रातापानी टाइगर रिजर्व के साथ ही प्रदेश में संचालित तकरीबन 9 टाइगर रिजर्व को अक्टूबर माह में चालू किया जा रहा है।
टाइगर रिजर्व खोलने की डेट तय
1-जानें कबसे खुलेगे टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क। 2- पेंच टाइगर रिजर्व 16 अक्टूबर से चालू होने जा रहा है। 3- कन्हा नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए चालू हो जाएगा। 4- बांधवगढ़ नेशनल पार्क 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। 5- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व 15 अक्टूबर। 6- पन्ना टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से, जबकि नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य नवंबर माह मेें चालू हो जाएगा।