June 2024 Hindu Festivals In Hindi | जानिए महीने के सारे पर्व और जयंती!

June 2024 Hindu Festivals In Hindi: हिंदू मान्यताओं में तिथी, तारीख औऱ लग्न की बड़ी मान्यता है। जहां एक ओर हर काम की शुरुआत शुभ मुहूर्त देखकर किये जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर त्योहारों को भी सही घड़ी देखकर मनाया जाता है। इस खास सेगमेंट में हम आपको हिंदू कैलेंडर के ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी त्योहारों और जयंती के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही उनका निर्धारित समय भी आपको बताएंगे…..

साल 2024 या संवत 2081 का इस बार का ज्येष्ठ महीना 24 मई से शुरू होकर 23 जून तक रहेगा। ज्येष्ठ का महीना वैसे तो मौसम के लिहाज से बेहद कष्टकारी माह होता है। मगर इस महीने की धार्मिक मान्यता अत्यंत अधिक है। इस तपमाह में वट सावित्री पूजा, निर्जला एकादशी से लेकर गंगा दशहरा जैसे पावन व्रत मनाए जाते हैं। प्रचंड गर्मी में पड़ने वाले व्रत त्योहारों को मनाना काफी मुश्किल होता है। फिर भी इन्हें पूरा करने पर सामान्य व्रत से कई गुना अधिक फल मिलता है।

June 2024 Hindu Festivals In Hindi

ज्येष्ठ महीने में व्रत के साथ-साथ दान-पुण्य करने का भी बड़ा महत्व है। इस महीने में जलदान करना भी सबसे अच्छा माना जाता है। तो वहीं पशु पक्षियों को जल का दान देना कई पुण्य के समान होता है। तो आइए ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी प्रकार के व्रत के बारे में शुरू से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में डाल देगें: राहुल गांधी

1- नारद जयंती / Narad Jayanti Date June 2024

Narad Jayanti Date June 2024: हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नारद जयंती मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन नारद जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को नारद जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष नारद जयंती 24 मई 2024 को है। महाभारत में नारद जी का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों की मानें तो नारद जी को ब्रह्मा जी के सात मानस पुत्रों में से एक माना गया है।

2- संकष्टी चतुर्थी व विनायक चतुर्थी / Sankashti Chaturthi, Vinayak Chaturthi Date 2024

Sankashti Chaturthi, Vinayak Chaturthi Date June 2024: अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं। साथ ही पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। इस बार संकष्टी चतुर्थी 26 मई 2024 दिन रविवार को पड़ेगी। साथ ही विनायक चतुर्थी की तिथी 10 जून 2024 दिन सोमवार को मनाई जाएगी।

3- अपरा एकादशी एवं निर्जला एकादशी

Apara Ekadashi, Nirjala Ekadashi Date June 2024: हिंदू धार्मिक मान्यताओं की माने तो ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। अपरा एकादशी समस्त पापों से मुक्ति दिलाने वाली एकादशियों में से एक मानी जाती है।. अपार शब्द का मतलब होता है असीमित यानी कि अपरा एकादशी पर व्रत करने वालों को असीमित सुख और धन की प्राप्ति होती है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी को निर्जला एकादशी या भीम एकादशी भी कहा जाता है। साल के शेष महीनों में सभी एकादशी रखने से जितना फल मिलता है, केवल एक निर्जला एकादशी रखने से उतना फल मिल जाता है। 2 जून को अपरा एकादशी व्रत मनाया जाएगा। तो वहीं 18 जून को निर्जला एकादशी व्रत मनाया जाएगा।

4- ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री पूजा व शनि जयंती / Jyeshtha Amavasya, Vat Savitri Puja, Shani Jayanti Date 2024

Jyeshtha Amavasya, Vat Savitri Puja, Shani Jayanti Date 2024: वट सावित्रि का व्रत 6 जून को रखा जाएगा। सुहागिन महिलाएं वट सावित्रि की पूजा सुबह 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट के बीच कर सकती हैं। इस समय के बीच में पूजा करना श्रेष्ठ माना जाएगा। साथ ही इसी दिन ज्येष्ठ अमावस्या भी होगी। अमावस्या तिथि पर ही सूर्य पुत्र महाराज शनि का जन्म हुआ था। इसलिए इस तिथि को शनि जयंती के रूप में मनाया जाएगा।

5- महाराणा प्रताप जयंती / Maharana Pratap Jayanti 2024 Date

Maharana Pratap Jayanti 2024 Date: राजपूत राजा, महाराणा प्रताप के जन्म के रूप में यह मनाया जाता है। भारतभूमि में शौर्य की गाथा लिखने वाले इस शूरवीर का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था। हालांकि जूलियन कैलेंडर से ग्रेगोरियन कैलेंडर में बदलाव के कारण इसकी तारिख में बदलाव हुआ है। इसकी गणना मई महीने की 22वीं तारीख को की गई है। लेकिन कई हिंदू इस अवसर को हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के तीसरे चंद्र दिवस पर मनाते हैं।

यह भी पढ़ें: गायत्री देवी: वो रानी जिनसे इंदिरा गाँधी ज़िन्दगी भर नफरत करती रहीं!

6- गंगा दशहरा / Ganga Dussehra Date 2024

Ganga Dussehra 2024 Date: जगत की धात्री मां गंगा की इस दिन पूजा की जाती है। साधक इस दिन ब्रह्म बेला से पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मां गंगा का अवतरण भूलोक पर हुआ था। जिसके कारण हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 16 जून दिन रविवार को मनाया जाएगा।

7- मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत / Masik Shivaratri, Pradosh Vrat Date 2024

Masik Shivaratri, Pradosh Vrat Date 2024: शिवरात्रि का सीधा सा अर्थ होता है शिव की आराधना। अर्थात इस दिन भोलेनाथ की आराधना की जाती है। हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। मई के महीने में वैशाख माह की मासिक शिवरात्रि 4 जून दिन मंगलवार को पड़ रही है। साथ ही इस दिन प्रदोष व्रत भी मनाया जाएगा। माह का पहला प्रदोष व्रत 4 जून को पडेगा। महीने के दूसरे प्रदोष व्रत की अगर बात करें तो 19 जून दिन बुधवार को यह व्रत रखा जाएगा।

8- ज्येष्ठ पूर्णिमा, कबीरदास जयंती / Jyeshtha Purnima, Kabirdas Jayanti Date 2024

Jyeshtha Purnima, Kabirdas Jayanti Date 2024: कबीर जयंती ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस बार 22 जून दिन शनिवार को मनाया जाएगा। कबीर जी को कबीरदास, कबीर साहब एवं संत कबीर जैसे नामों से भी भारतभूमि में जाना गया है। कबीरदास मध्यकालीन भारत के स्वाधीनचेता महापुरुष थे। इनका परिचय, इनके जीवनकाल से ही, इन्हें सफल साधक, भक्त कवि, मतप्रवर्तक एवं समाज सुधारक मानकर दिया जाता रहा है। इसी दिन ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा भी रहेगी। यह हिंदू ज्येष्ठ माह का अंतिम दिन भी रहेगा।

यह भी पढ़ें; Swati Maliwal case : दिल्ली पुलिस ने दर्ज नहीं किए केजरीवाल के माता-पिता के बयान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *