‘टाइगर 3’ में सलमान और शाहरुख़ खान तो साथ दिखने ही वाले थे, अब जूनियर एनटीआर की भी एंट्री ‘वॉर 2’ के रास्ते हो सकती है.
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ का टीजर 27 सितम्बर को आ गया है. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज़ होनी है. फैंस भाईजान की फिल्म के लिए काफी उत्साहित है लेकिन अभी रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है. चुकीं ये YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, इसलिए इसकी कहानी ‘पठान’ और ‘वॉर’ से जुडी है. फिल्म में शारुख का कैमियो होगा ही, अब खबर आ रही है कि ‘वॉर 2’ के विलन जूनियर एनटीआर के करेक्टर को भी फिल्म में इंट्रोड्यूस किया जायेगा।
तो Tiger 3- war 2 Crossover होगा?
वॉर 2′ को आदित्य चोपड़ा बड़े पैमाने पर बना रहे हैं. यानी जो ‘वॉर’ में हुआ, उससे बिगर एंड बेटर. यही कारण है गुरु की फिल्म को साउथ इंडिया में पहुंचाने के लिए जूनियर NTR को कास्ट किया गया है. जैसा की हमने पहले भी बताया, एनटीआर फिल्म में विलेन बने हैं. फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होनी है. YRF स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले ‘टाइगर 3’ के बाद ‘वॉर 2’ ही रिलीज जानी है. बॉलीवुड के जानकारों का कहना है कि सलमान के टाइगर में एनटीआर के किरदार का ब्रीफ इंट्रोड्यूस होगा। इस किरदार को इंट्रोड्यूस खुद सलमान भाई करेंगे। आदित्य चौपड़ा अभी से वॉर 2 का माहौल बनाना चाहते है. साथ की इस फिल्म की कहानी को टाइगर वाली सीरीज से जोड़ना चाहते हैं।
NTR कितनी फीस ले रहे?
जानकारी के अनुसार सलमान खान की ‘टाइगर 3 में जूनियर एनटीआर का इंट्रोडक्शन शामिल है. इसके बाद YRF स्पाई यूनिवर्स से कबीर (ऋतिक रोशन) विलेन (एनटीआर) को खोजने के मिशन पर निकलेगा। वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर की फीस को लेकर जो ख़बरें चल रही हैं उनके मुताबिक एनटीआर इस फिल्म के लिए 30 करोड़ चार्ज कर रहे है. दूसरी खबर जो आ रही है कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर 100 करोड़ चार्ज कर रहें हैं. तीसरी खबर है कि NTR ‘वॉर 2’ के लिए YRF के साथ प्रॉफिट शेयरिंग डील करेंगे. इसमें से दूसरी खबर काफी हद तक ठीक लग रही है। क्योंकि NTR से पहले प्रभास, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए से ऊपर की फीस ले रहे हैं.