JP Cement Company employees on strike: सतना के बाबूपुर में स्थित जेपी सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी एक बार फिर सैलरी की मांग लेकर धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने करीब 10 महीने से अधिक समय से कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान नहीं किया है जिसके चलते अब कर्मचारी भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि पूर्व में किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान लिखित समझौते के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन ने अब तक भुगतान नहीं किया, जिसके चलते आज एक बार फिर फैक्ट्री के कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर उतर आए हैं और वह सैलरी का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल सतमा जिले के बाबूपुर स्थित जेपी सीमेंट फैक्ट्री में एग्जीक्यूटिव ऑपरेटिव और स्टाफ के रूप में कार्यरत कर्मचारी तकरीबन 10 महीने से सैलरी ना मिलने के कारण अब धरने पर बैठने को मजबूर हैं। सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी फैक्ट्री के भीतर ही धरने पर बैठकर सैलरी की मांग कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आश्वासन देने की बजाय प्रबंधन से बात करने की बात कर रहे हैं।
बताया गया कि इसके पूर्व भी 7 दिसंबर को कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर हड़ताल की थी, जिस दौरान फैक्ट्री के मालिक और एसडीएम की मौजूदगी में लिखित समझौता कर कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान करने को कहा गया था, लेकिन उक्त समझौते के बाद भी आज दिनांक तक कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते आज एक बार फिर यह कर्मचारी आंदोलन की राह पर उतर आए हैं।