Site icon SHABD SANCHI

पत्रकार मोईद पीरज़ादा ने खोली पोल, अमेरिका ने बचा लिया नहीं तो बर्बाद हो जाता पाकिस्तान

Journalist Moeed Pirzada On India-Pakistan News In Hindi: भारत और पाकिस्तान के बीच पहले तनाव और बाद में हुए सीजफायर के बाद। अमेरिका और पाकिस्तान के अपने अपने दावे हैं। जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के मध्य सीजफायर करवाने का दावा किया था। उसी तरह पाकिस्तान ने भी भारत और पाकिस्तान संघर्ष के समय को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं और डीग हाँकी जा रही हैं।

अब पाकिस्तान के एक पत्रकार मोईद पीरज़ादा ने पाकिस्तान सरकार की पोल खोली है। उन्होंने कहा है शुक्र है अमेरिका ने बचा लिया नहीं तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाता। पाकिस्तान के नेताओं को समझना चाहिए न्यूक्लियर धमकी से काम नहीं चलने वाला, बार-बार पाकिस्तान को अमेरिका बचाने नहीं आएगा।

भारत के लोगों में नाराजगी

मोईद पीरज़ादा ने कहा कि, सीजफायर के बाद भारत के लोगों में बहुत ज्यादा नाराजगी है। यह नाराजगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए है। अगर ट्रंप बीच में ना आते तो 2-3 स्ट्राइक और करके पाकिस्तान को समझाया जा सकता है।

पाकिस्तान के लिए खड़ा हो जाता बड़ा संकट

मोईद पीरज़ादा ने आगे कहा पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाता अगर भारत की एयरस्ट्राइक ऐसे ही चलती रहती तो। इंडिया अगर ब्रम्होस मिसाइल से अटैक करता तो पाकिस्तान में बहुत ज्यादा नुकसान होता। पाकिस्तानी नरेताओं को समझना चाहिए डोनाल्ड ट्रंप ने हमे बचा लिया, पाकिस्तान के नेताओं को समझना चाहिए परमाणु धमकी से काम नहीं चलने वाला है क्योंकि बार-बार अमेरिका बीच बचाव में नहीं आएगा।

पाकिस्तान के पास अटैक के प्रूफ नहीं

आगे पत्रकार मोईद पीरज़ादा ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और दूसरे पाकिस्तानी नेताओं और उनके दावे की पोल भी खोली। उन्होंने कहा भारत ने पाकिस्तान पर कई जगह आक्रमण किए इसके प्रूफ के तौर पर उसके पास कई सैटेलाइट तस्वीरें हैं। लेकिन पाकिस्तान भले ही दावा करता है, उसके पास कोई भी प्रूफ नहीं हैं।

Exit mobile version