RCB के खिलाफ शतक लगाने के बाद बटलर ने इस खिलाड़ी को थैंक्यू

joss Buttler

राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) का IPL 2024 में शनादर प्रदर्शन जारी है. 6 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में सबसे बड़े हीरो रहे, जॉस बटलर (Joss Buttler) । उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेल टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। बटलर (Joss Buttler) ने विनिंग सिक्स लगाकर अपना शतक पूरा किया। इंग्लिश बैटर ने इसके लिए साथी खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Simron Hetmyer) को ‘थैंक्स’ कहा है.

जोस बटलर (Joss Buttler) ने मैच में 58 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी में बटलर ने नौ चौके और चार छक्के जड़े. आखिरी ओवर नै रॉयल्स को जीत के लिए महज एक रन बनाने थे,जबकि बटलर को शतक पूरा करने के लिए छह रन की जरुरत थी. और बटलर ने ठीक वही किया। कैमरॉन ग्रीन की तरफ से डाले गए ओवर की पहली गेंद को उन्होंने बॉउंड्री के पार भेज दिया। मैच के बाद बटलर ने बताया कि हेटमायर (Simron Hetmyer) ने उन्हें शतक पूरा करने के लिए ट्रिक बताई थी. उन्होंने कहा, ” हेटमायर (Simron Hetmyer) ने मुझसे कहा कि गेंद को उस इलाके में हीट करना। आपको सिक्स मिलेगा और शतक पूरा हो जाएगा। शॉट लगाने के बाद मैं बस उम्मीद कर रहा था कि गेंद कैसे बॉउंड्री के बाहर चली जाए और ऐसा ही हुआ भी. वहां तो लक था,शॉट इतने अच्छे से टाइम नहीं किया था,लेकिन वो बॉउंड्री पार चली गई.”

हेटमायर ने मनाया जश्न

वहीं,आखिरी ओवर में बटलर ने जब शॉट खेला,तब साथी खिलाडी हेटमायर मुड़कर देख रहे थे कि गेंद सिक्स के लिए जा रही थी या नहीं। गेंद जैसे ही बॉउंड्री के पार गिरी, हेटमायर ख़ुशी से उछल पड़े. उन्होंने झूमते हुए बटलर के शतक का जश्न मनाया। उनके इस सेलिब्रेशन को फैंस ने खासा पसंद किया।

बटलर (Joss Buttler) की बात करें तो इस सीजन में अब तक उनका बल्ला खामोश रहा था. लेकिन RCB के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला।बताते चलें कि राजस्थान की टीम अब अपने चारों मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर है. जबकि RCB की टीम चार में से महज एक ही मैच जीत सकी है. और पॉइंट्स टेबल में आंठवे नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *