Site icon SHABD SANCHI

JoSAA 2024: जोसा का काउंसलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जून से

JoSAA Counselling Schedule 2024: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने देश के विभिन्न आईआईटी और एनआईटी संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 10 जून से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

जानकारी के मुताबिक JoSAA ने आईआईटी में दाखिले के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। जेईई मेन 2024 और जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

काउंसलिंग के जरिये भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) सहित अन्य सरकारी बीटेक काॅलेजों में कैंडिडेट्स को दाखिला मिलेगा। बतादें कि बीटेक में एडमिशन के लिए जोसा (JoSAA) पांच राउंड में काउंसलिंग आयोजित करेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाएगी। दाखिला प्रवेश परीक्षा स्कोर और संस्थानों की ओर से जारी किये जाने वाले कट-ऑफ के आधार पर होगा

इसे भी पढ़ें: NEET UG Result 2024 हुआ जारी, जानें किसने किया टॉप

कब घोषित होगा रिजल्ट?
आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस परीक्षा 26 मई आयोजित की गई थी। बतादें कि जेईई मेन के 2.50 लाख शीर्ष रैंक वाले कैंडिडेट एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसका रिजल्ट 9 जून को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर आएगा। एडवांस की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है। जिसपर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 3 जून थी। वहीं JEE एडवांस रिस्पॉन्स शीट 31 मई को जारी हो चुकी है। जोसा (JoSAA) काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version