Site icon SHABD SANCHI

Jolly LLB 3 U/A Certificate: जॉली एलएलबी 3 पर कई जगह चली कैंची मिला यू ए सर्टिफिकेट

Jolly LLB 3 U/A Certificate

Jolly LLB 3 U/A Certificate

Jolly LLB 3 U/A Certificate: जॉली एलएलबी का तीसरा भाग रिलीज होने में कुछ ही दिन का समय रह गया है ऐसे में फिल्म सेंसर बोर्ड के पास सर्टिफिकेट के लिए गई थी और अब सेंसर बोर्ड ने इसको यूए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने के लिए कहा है। U/A सर्टिफिकेट देने के साथ ही सेंसर ने फिल्म में कुछ डायलॉग को बदलने के लिए भी कहा है और कई जगह पर धूम्रपान के सींस को भी हटा दिया है।

Jolly LLB 3 U/A Certificate

जैसा कि आपको पता ही होगा जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट 19 सितंबर 2025है। इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है ,तब से ही दर्शकों के बीच बहुत उत्सुकता बनी हुई है। ऐसे में मेकर्स उम्मीद कर रहे थे की फिल्म को U सर्टिफिकेट मिल जाए और इस फ़िल्म को फैमिलीज ज्यादा से ज्यादा देखें। लेकिन मेकर्स की सेंसर बोर्ड के आगे नहीं चली और उन्होंने इसे UA सर्टिफिकेट दिया है। इसका मतलब यह है कि यह फिल्म 12 साल या उससे नीचे के बच्चों के लिए नहीं है।

कई जगह चली कैंची कई सीन्स भी हटा दिए

जॉली एलएलबी 3 पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी कई जगह पर चली है। फिल्म में कई जगहों पर अल्कोहल पीने के दृश्य दिखाए गए हैं उन सारे सीन्स में अल्कोहल के ब्रांड नेम को ब्लर कर दिया गया है। इसके साथ ही ऐसे दृश्य जहां पर गालियों या अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है, ऐसे दृश्यों को भी बीप से रिप्लेस कर दिया गया है।

और पढ़ें: वरुण धवन और आलिया भट्ट करेंगे एक बार फिर शानदार वापसी

सरकारी कामकाज से संबंधित, पुलिस की कार्यशैली से संबंधित, अदालत की कार्यशैली से संबंधित ,कई सारे दृश्यों को टोन डाउन करने के लिए कहा गया है। इन दृश्यों में जब मारपीट हो रही है तो उनको छोटा करने का आदेश दिया गया है। ट्रेलर के बाद वकीलों ने कई जगह पर इस फिल्म का विरोध किया था ,इसे देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि वकीलों की गरिमा की हानि ना हो, इसलिए कुछ डायलॉग को रिप्लेस भी किया गया है।

फ़िल्म के डिस्क्लेमर में भी हुआ बदलाव

जॉली एलएलबी के फिल्म का डिस्क्लेमर भी बदल दिया गया है ।जी हां पहले डिस्क्लेमर का जो फॉर्मेट था, उसे बदलकर एक नया फॉर्मेट जारी किया गया है। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित जॉली एलएलबी के पिछले दो भागों को जनता ने बेहद प्यार दिया था और इसके तीसरे भाग में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आएंगे। जिससे इस फिल्म में मनोरंजन और ज्यादा होगा।

मालूम हो कि पहले भाग में अरशद वारसी दिखाई दिए थे और दूसरे भाग में अक्षय कुमार।इसलिए जब तीसरे भाग में दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे तो उसे देखने का मजा ही कुछ और होगा।

Exit mobile version