Jolly LLB 3: कोर्टरूम कॉमेडी का धमाकेदार धमाका, Review से लेकर Box Office तक की पूरी खबर!

Jolly LLB 3 Review

Jolly LLB 3: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कोर्टरूम सीरीज Jolly LLB 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर कर दिया है। यह फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो किसानों की लड़ाई और न्याय की जंग को हास्य और व्यंग्य के साथ पेश करती है। आइए जानते हैं जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) के रिव्यू, कास्ट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में सारी बातें।

Jolly LLB 3 की स्टोरीलाइन

Jolly LLB 3 में दो जॉली – जुगाड़ू जॉली त्यागी और स्मार्ट-अलेक जॉली मिश्रा जज त्रिपाठी के कोर्ट में आमने-सामने होते हैं। कहानी एक किसान की पत्नी जानकी के केस पर आधारित है, जो देश के सबसे अमीर आदमी हरिभाई खेतान के खिलाफ लड़ रही है। डायरेक्टर सुभाष कपूर (Director Subhash Kapoor) ने कॉमेडी, सटायर और इमोशन का बैलेंस बनाया है, जो दर्शकों को थिएटर से बांधे रखता है।

Jolly LLB 3 के Cast

इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar),अरशद वारसी (Arshad Warsi),सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla),अमृता राव (Amrita Rao),हुमा कुरैशी (Huma Qureshi),अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *