क्या बुचि बाबू की ‘RC 16’ में नेगेटिव रोल करेंगे जॉन अभ्रहाम?

RC 16 Film: निर्देशक बुचि बाबू (Buchi Babu Sana) की फिल्म ‘RC 16’ को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया था. जिसमें मेकर्स ने राम चरण के अपोज़िट जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को साइन किया है. यानि कि फिल्म में जाह्नवी लीड रोल में नज़र आने वालीं हैं. इससे पहले समनंथा (Samantha Ruth Prabhu) और राशा थडानी (Rasha Thadani) यह पहली बार है, जब दोनों एक्टर्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। इसी बीच एक और नई अपडेट सामने आई है कि फिल्म में एक और नया चेहरा जुड़ने जा रहा है. जिसके एक्शन से फैंस की सीटियों और तालियों की बौछार होने लगती है. जी हाँ, हम बात कर रहें जॉन अब्राहम की, जो फिल्म में नेगेटिव रोल यानि विलन का किरदार निभाने वालें हैं.

John Abraham Villain Role in RC 16 Film: हालांकि, मेकर्स की इस सिलसिले में फिलहाल बात ही चल रही है. जॉन की तरफ से अभी कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आया है. ऐसे में अब देखना ये है कि क्या सच में जॉन अब्राहम (John Abraham) विलन का किरदार निभाते हैं या नहीं। तब तक आइए जानते हैं कि जॉन अब्रहाम (John Abraham Upcoming Films) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Upcoming Films) इन दिनों कौनसी अपकमिंग फिल्मों में बिजी हैं.

जॉन की ‘वेदा’ तमिल फिल्म ‘वेदलम’ का हिंदी रीमेक

बात करें अगर जॉन अब्राहम के आने वाले फिल्मों की तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ 12 जुलाई 2024 (Veda Release Date) को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में जॉन के अलावा शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया जैसे सितारें भी नज़र आएंगे. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अपकमिंग तमिल फिल्म ‘वेदलम’ (Vedalam Hindi Remake) का हिंदी रीमेक है. इसके बाद जॉन की दूसरी एक्शन फिल्म ‘तेहरान’ (Tehran Film) की शूटिंग भी कम्पलीट हो गई है. इस फिल्म में जॉन के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) नज़र आएंगी. 

देवरा में जूनियर एनटीआर के अपोजिट होंगी जाह्नवी कपूर

वहीं, जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म ‘देवरा’ (Devra) की शूटिंग में बिजी हैं. शिवा कोराताला (Siva Koratala) के निर्देशन में बनी ये फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट जूनियर एनटीआर हैं. इनके अलावा फिल्म में सैफ अली खान और प्रकाश राज नज़र आएंगे।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *