Site icon SHABD SANCHI

Vedaa Trailer Release: जॉन अब्राहम की वेदा का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

John Abraham Vedaa Trailer Release: जॉन अब्राहम बहुत ही जल्द अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, जिसका नाम “वेदा” है। जॉन अब्राहम अपने जबरदस्त एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं, उनकी फिल्म “वेदा” में भी उनका धमाकेदार एक्शन दिखाई देगा, क्योंकि फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें जॉन जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहें हैं। 

वेदा का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज 

मेकर्स ने अनाउंस किया था कि वेदा का ट्रेलर 1 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा और अब आज ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जो पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो चुका है। ट्रेलर में जॉन अब्राहम का धांसू अंदाज दिखाई दे रहा है। वहीं अभिनेत्री शरवरी का भी एक्शन अवतार देखते बन रहा है। यहां देखें वेदा का धमाकेदार ट्रेलर – 

15 अगस्त को थिएटरों में रिलीज होगी फिल्म

जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कई जाने माने एक्टर हैं। जॉन अब्राहम के साथ ही इस फिल्म में शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी और अभिषेक बनर्जी अहम किरदारों में हैं। अभिषेक बनर्जी फिल्म में विलेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे। निर्देशक निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनीं ये फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की फिल्म “वेदा” का मुकाबला श्रद्धा कपूर की फिल्म “स्त्री 2” और अक्षय कुमार की “खेल खेल में” से होने वाला है।

Exit mobile version