Joe Biden 7 सितंबर को भारत आएंगे, 4 दिन रहेंगे, जानें क्या-क्या करेंगे?

Joe Biden India Tour

Joe Biden India Tour Schedule: सितंबर में होने वाली G20 Summit को लेकर USA President Joe Biden भारत आ रहे हैं. लेकिन वो सिर्फ मीटिंग में शामिल होने के लिए नहीं आ रहे.

G20 Summit 2023 Guest List: 9 और 10 सितंबर को भारत में G20 Summit होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए G20 देशों के प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति भारत पहुंचेंगे। लेकिन पूरी दुनिया की नज़र अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत यात्रा (Joe Biden India Tour) पर टिकी हुई है. क्योंकी Joe Biden पहली बार India आ रहे हैं और पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति 4 दिन के लिए भारत में ठहरने वाला है.

G20 Summit 9 और 10 सितंबर को आयोजित होगी। ज़्यादातर देशों के अध्यक्ष 8-9 सितंबर के दिन ही बैठक में शामिल होने के लिए भारत की धरती में लैंड करेंगे, लेकिन US President Joe Biden इस बैठक के 2 दिन पहले ही भारत पहुंच जाएंगे।

जो बाइडेन की भारत यात्रा

Joe Biden India Tour: Joe Biden को इंडोनेशिया में होने वाली आसियान समिट के लिए भी न्योता दिया गया था. लेकिन बाइडेन इसमें शामिल होने के लिए इंडोनेशिया नहीं जा रहे हैं, बल्कि उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को इसकी जिम्मेदारी दी है. जो बाइडेन ने भारत की 4 दिन की यात्रा को ज्यादा अहमियत देने का निर्णय लिया है. बाइडेन 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे।

White House की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि- Joe Biden G20 Summit होने के दो दिन पहले भारत जाएंगे। वे 4 दिन इंडिया में रहेंगे। इस दौरान दो बार उनकी मुलाकात प्रधान मंत्री मोदी से होगी।

अमेरिकी सरकार जो बाइडेन के भारत दौरे को लेकर काफी गंभीर है. G20 मीटिंग के अलावा दोनों देश ट्रेड, डिफेंस, साइबर सिक्योरिटी से जुड़े अहम समझौतों में हस्ताक्षर कर सकते हैं.

दिल्ली में 3 दिन के लिए बाजार, स्कूल और ऑफिस बंद

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर से छुट्टी घोषित की गई है. क्योंकी 9-10 सितंबर को यहीं दुनिया के 20 शक्तिशाली देशों के अध्यक्ष पहुंचने वाले हैं. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली में सभी स्कूल, प्राइवेट ऑफिस, बाजार, मॉल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि मेट्रो सर्विस जारी रहेगी जो संभवतः सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हॉउस वाले रुट बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *