Site icon SHABD SANCHI

Joe Biden: जब भाषण देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भूल गए पीएम मोदी

Joe Biden News: जो बाइडेन ने Quad नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिचय देने में गलती कर दी . इस कार्यक्रम का उद्देश्य “कैंसर मूनशॉट” पहल लॉन्च करना था. जिसका लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में कैंसर के बोझ को कम करना है.

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/playback-singer-noorjahan/

Joe Biden News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की भूलने की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बढ़ती उम्र और कमजोर होती याददाश्त के ही चलते जो बाइडेन ने अमेरिका में होने वाले अगले राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम भी वापस ले लिया है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेलावेयर में क्वाड नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिचय देने में गलती की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य “कैंसर मूनशॉट” पहल लॉन्च करना था. जिसका लक्ष्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में कैंसर के बोझ को कम करना है.

बढ़ती जा रही बाइडेन की भूलने की बीमारी

हाल के वर्षों में बाइडेन के कई ऐसे घटनाक्रम सामने आए हैं जहां उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में शब्दों को लेकर ठहराव या भूलने की समस्या का सामना किया है. इस साल जुलाई में नाटो शिखर सम्मेलन में उन्होंने गलती से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रूप में संबोधित किया. इसके अलावा, राष्ट्रपति बाइडेन की पहली राष्ट्रपति बहस में भी उनकी प्रस्तुति पर सवाल उठाए गए, जिसमें उन्होंने कई बार शब्दों को सही तरीके से नहीं कहा.

आपको बता दे कि बाइडेन के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंताओं को जन्म दिया है, खासकर उनकी उम्र को देखते हुए.

यह भी देखें : https://youtu.be/G3cUWAoeSlU?si=GimiZtfECIr8PRjP

Exit mobile version