Site icon SHABD SANCHI

Joe Biden India Tour: 7 सितंबर को बाइडेन इंडिया आएंगे, 8 को PM Modi के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जानें पूरा शेड्यूल

अमेरिकी राष्ट्रपति पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं, 9-10 सितंबर को होने वाली G20 Summit में हिस्सा लेने से पहले Joe Biden पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे

Joe Biden India Tour: पहली बार भारत की अध्यक्षता में भारत में G20 Summit होने जा रही है और पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत दौरे पर आ रहे हैं. जी20 बैठक 9-10 सितंबर को होनी है मगर बाइडेन 7 सितंबर को ही भारत पहुंच जाएंगे और 8 सितंबर को उनकी पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।

शनिवार 2 सितंबर को White House की तरफ से संदेसा आया कि बाइडेन-मोदी के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर बातचीत होगी। इस दौरान दोनों नेता इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर जंग के असर को कम करने पर चर्चा करेंगे। Modi-Biden गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेट्रल डेवपलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ने और दूसरे कई ग्लोबल चैलेंज पर भी बात करेंगे।

Joe Biden India Tour Schedule

बाइडेन ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही G20 Summit के लिए अपनी दूसरे देशों की यात्रा को कैंसिल कर दिया है. वो पहले ग्लोबल लीडर हैं जिहोने G20 Summit में अपने शामिल होने की पुष्टि की थी. जो बाइडेन के लिए दिल्ली के ITC मौर्य होटल को बुक किया गया. उनकी सुरक्षा के लिए USA की सीक्रेट सर्विस टीम 3 दिन पहले ही इंडिया पहुंच जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो बाइडेन की सुरक्षा के लिए 300 सीक्रेट सर्विस कमांडो तैनात रहेंगे।

दिल्ली पहुंच रहे ग्लोबल लीडर्स में से सबसे बड़ा काफिला जो बाइडेन का होगा, जिनमे 60 गाड़ियां शामिल होंगी। बाइडेन इंडिया में किसी दूसरी कार की सवारी नहीं करेंगे, बल्कि जिस कार में वह अमेरिका में सफर करते है वही Beast इंडिया लाई जाएगी।

दिल्ली यात्रा के दौरान जो बाइडेन G20 के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करेंगे, साथ ही वो आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के तौर पर G-20 के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करेंगे। 2026 में अमेरिका ही G-20 समिट की मेजबानी करने वाला है।

बाइडेन 4 दिन तक भारत में रहेंगे, इस दौरान उनकी पीएम मोदी ने तीन बार मुलाकात हो सकती है. 8 सितंबर को दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी और 9-10 सितंबर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में G20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग होगी।

Exit mobile version