Site iconSite icon SHABD SANCHI

Joe Biden: बाइडेन ने कहा चीन के राष्ट्रपति तानाशाह हैं

Joe BidenJoe Biden

Joe Biden

Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने एक बार फिर से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिया. इससे ठीक 1 घंटे पहले कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को के फिलौली स्टेट में वाईडेन और जिनपिंग ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद बाइडेन (Joe Biden) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान एक रिपोर्टर ने बाईडेन से पूछा कि क्या आप भी शी जिनपिंग को तानाशाह मानते हैं? इसके जवाब में ब्राइडल ने कहा कि वह तानाशाह है. मेरा मतलब है कि वह इस महीने में तानाशाह है कि वह ऐसे देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति हैं जो कम्युनिस्ट देश है और जो ऐसी सरकार से चलता है जो हमसे एकदम अलग है।

इधर, जिनपिंग ने कहा कि चीन के निर्यात पर कंट्रोल और एक तरफ प्रतिबंध लगाकर अमेरिका हमारे हितों को नुकसान पहुंचा रहा है. चीन की साइंस और टेक्नोलॉजी को दबाकर उसके विकास को रोका जा रहा है. बता दे कि दोनों नेताओं ने सन फ्रांसिस्को में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी। इससे पहले दोनों नेताओं ने नवंबर 2022 में इंडोनेशिया की बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इधर आमने-सामने की मुलाकात की थी.

दोनो नेताओं के बीच चली 4 घंटे बैठक

बाईडेन और जिनपिंग के बीच करीब चार घंटे तक बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने यह सुनिश्चित करने पर सहमति जताई कि दोनों देशों के बीच मतभेद दूर किया जाए और संबंध में पटरी नहीं हो. दोनों ने जोड़ दिया की टकराव से बचाना और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करना, दोनों देशों के हित में है.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Exit mobile version