TRS College Rewa में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 10 कंपनियों एवं नियोजकों ने किया युवाओं का चयन

Job Fair in TRS College Rewa

Job Fair in TRS College Rewa: मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत रीवा के शासकीय टीआरएस महाविद्यालय सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में जिलेभर से युवाओं ने भाग लिया। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 10 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया गया। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी। वहीं वेतन एवं भत्ते 8000 रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया था।

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमि. पुणे, महाराष्ट्र, एन.ए.पी.एस. कंपनी-सीरम हडपसर पुणे, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. (आईसेक्ट) इंदौर, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, यशस्वी ग्रुप भोपाल, फ्लिपकार्ड जबलपुर, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पूणे, तथा एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. ने रीवा के युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *