नौकरी और बीमारी ने वनकर्मी के ली जान, 3 पेज के सुसाइड नोट में अफसरों पर आरोप

सीधी। एमपी के सीधी में जिला न्यायालय के पीछे वन विभाग क्वार्टर के पास एक पेड़ से लटकता हुआ वन कर्मी का शव स्थानिय लोगो ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दिए। मृतक की पहचान राम सजीवन कुशवाहा के रूप में की गई है। वह सीधी जिले में वन विभाग में स्थाई कर्मचारी था।

मिला सुसाइड नोट

सुसाइड मामले की जांच कर रही पुलिस को मृतक की जेब से 3 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें वह बीमारी, पारिवारिक तनाव और अफसरों की प्रताड़ना को आत्महत्या का कारण बताया है। वह अपने अफसर पर परेशान करने की बात का उल्लेख किया है। मृतक के घर वाला ने भी आरोप लगाए है कि उसकी पोस्टिंग मझौली में थी। उन्हें सीधी अटैच कर दिया गया। बीमार होने पर छुट्टी नहीं दी गई। अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया। पत्नी सुमित्रा कुशवाहा कहना है कि बीमारी और नौकरी का दबाव उन्हें परेशान कर रहा था।

इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बिना सूचना के रामसजीवन 5 दिनों तक डूयुटी पर नही आया था। जिस पर कारण बताओं की नोटिस दी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे परिवारिक तनाव हो सकता है, बहरहाल पुलिस मर्ग कायम करके सुसाइड नोट समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *