मोदी-शाह की कब्र खुदेगी.. JNU से फिर वीडियो वायरल

JNU Protest Video Modi Shah: दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। 5 जनवरी 2026 को कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए। एक 35 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें छात्र “मोदी शाह की कब्र खुदेगी जेएनयू की धरती पर” जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं।

यह प्रदर्शन 2020 दिल्ली दंगों (2020 Delhi Riots) की बड़ी साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उमर खालिद (Umar Khalid) और शरजील इमाम (Sharjeel Imam) की जमानत याचिका खारिज करने के खिलाफ था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों आरोपी अन्य के मुकाबले “क्वालिटेटिवली अलग” हैं और उनके खिलाफ प्राइमा फेसी केस बनता है। उमर और शरजील पूर्व जेएनयू छात्र हैं।

प्रदर्शन साबरमती हॉस्टल (Sabarmati Hostel) के बाहर “गॉडजिला ढाबा” नाम के इवेंट में हुआ। इसमें लेफ्ट समर्थित छात्र संगठन जैसे SFI, DSF और AISA के करीब 30-40 छात्र शामिल थे। JNUSU के जॉइंट सेक्रेटरी दानिश और सेक्रेटरी सुनील भी मौजूद थे।

JNUSU अध्यक्ष अदिति मिश्रा (Aditi Mishra) ने कहा कि “हर साल 5 जनवरी को 2020 की जेएनयू हिंसा की निंदा के लिए प्रदर्शन होता है। लगाए गए नारे वैचारिक थे, किसी व्यक्ति पर व्यक्तिगत हमला नहीं।

राजनीतिक रिएक्शंस

  • बीजेपी (BJP): कड़ी निंदा की। प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने इसे “टुकड़े-टुकड़े गैंग” का काम बताया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि जेएनयू “टुकड़े-टुकड़े गैंग का ऑफिस” बन गया है। ABVP ने नारों को “देशद्रोही” बताया और कार्रवाई की मांग की।
  • कांग्रेस: नेता उदित राज (Udit Raj) ने कहा कि यह गुस्सा जाहिर करने का तरीका है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आक्रोश है, उमर और शरजील के साथ “नाइंसाफी” हुई क्योंकि वे मुस्लिम हैं। फैसला “दुर्भाग्यपूर्ण” है।
  • दिल्ली पुलिस: सीनियर अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई शिकायत नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *