Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Election 2024 : झामुमो 43 और कांग्रेस 29 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जल्द जारी होगी सूची

Jharkhand Election 2024 : झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को सबसे ज्यादा 43 सीटें मिलेंगी, जबकि कांग्रेस को 29, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को पांच और CPI (ML) को चार सीटें मिलने का अनुमान है. सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर अहम बैठक होगी. इसमें राजद के तेजस्वी यादव और CPI (ML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य हिस्सा लेंगे।

सीट बंटवारे पर जल्द ही मुहर लगेगी। Jharkhand Election 2024

बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक तारिक अनवर और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. बैठक में सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के नाम तक पर चर्चा होगी. हर विधानसभा सीट और चुनावी समीकरण पर भी चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक गठबंधन के ज्यादातर मौजूदा विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी है. बैठक में शामिल कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने गुरुवार को कहा कि सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला जल्द होने की उम्मीद है।

राहुल गांधी के दौरे के बाद सूची जारी की जाएगी।

कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर के बाद जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी के राज्य दौरे के बाद सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी अपने दौरे के दौरान कई सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे।

झामुमो ने किया है शीर्ष नेतृत्व को अधिकृत । Jharkhand Election 2024

14 अक्टूबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की बैठक में सीट बंटवारे पर निर्णय लेने के लिए शीर्ष नेतृत्व को अधिकृत किया गया है। बैठक में मौजूद मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चुनाव से संबंधित निर्देश देते हुए सदस्यता अभियान का जायजा लिया। झामुमो ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।

राजद ने 22 सीटों पर किया दावा, लालू लेंगे फैसला

सीट बंटवारे पर बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ी हिस्सेदारी के लिए दबाव बनाया है। गुरुवार को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में 22 सीटों पर दावा किया गया। इस पर फैसला लेने के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया है। इस फैसले से तेजस्वी यादव को भी अवगत कराया जाएगा।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र चुनाव ऐलान के अगले दिन कांग्रेस को झटका, कांग्रेस छोड़ एनसीपी में शामिल हुए कई दिग्गज

Exit mobile version