Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Politics : झामुमो-कांग्रेस में सीटों की जद्दोजहद, राहुल-हेमंत की मुलाक़ात के बाद सियासी सरगर्मियां तेज।

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर भारत के घटक दलों के बीच शुरुआती दौर की बातचीत शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।

सीट पर दावेदारी का गणित। Jharkhand Politics

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों नेताओं को राज्य के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी। बातचीत इस लिहाज से अहम मानी जा रही है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा पर ज्यादा दबाव बना रही है।

यह भी पढ़ें : http://Russia-Ukraine War : रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, मिलिट्री सेंटर और अस्पताल पर दागी मिसाइल; 47 लोगों की मौत।

कांग्रेस का स्वाभाविक दावा। Politics

मांडू से भाजपा विधायक रहे जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में झाविमो के सिंबल पर पोड़ैयाहाट से जीते प्रदीप यादव भी कांग्रेस के साथ हैं। ऐसे में कांग्रेस का तर्क है कि दोनों सीटों पर उसका स्वाभाविक दावा है। उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस द्वारा अधिक सीटों के दावे पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है, लेकिन यह जरूर कहा है कि गठबंधन में उसकी भूमिका बड़े भाई की है।

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी उनके साथ मौजूद थीं।

गौरतलब है कि हाल ही में नई दिल्ली दौरे के दौरान हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।

उस समय दिल्ली से बाहर होने के कारण वे राहुल गांधी से नहीं मिल पाए थे। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद थीं।।

Exit mobile version