Site icon SHABD SANCHI

J&K Election Result 2024 : नौशेरा में हार के बाद रविंद्र रैना ने BJP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

J&K Election Result 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस गठबंधन भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रहा है। मंगलवार (8 अक्टूबर) को आए चुनाव नतीजों में गठबंधन 90 विधानसभा सीटों में से 48 पर आगे चल रहा है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पीडीपी चार और निर्दलीय सात सीटों पर आगे चल रहे हैं।

रवींद्र रैना ने बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। J&K Election Result 2024

आपको बता दें कि नौशेरा विधानसभा से चुनाव हारने के बाद जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नौशेरा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। विधानसभा चुनाव में रवींद्र रैना नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी ने नौशेरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की है।

उमर अब्दुल्ला ने भारी जीत पर खुशी जताई। J&K Election Result 2024

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गंदेरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपना कीमती वोट दिया और मुझे सफलतापूर्वक यहां भेजा। पिछले 5 सालों से जेकेएनसी को खत्म करने की पूरी कोशिश की गई। यहां कई ऐसे संगठन खड़े किए गए जिनका मकसद नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना था। उन्होंने कहा कि जो हमें खत्म करने आए थे, उनका मैदान में कोई नामोनिशान नहीं बचा है।

यह भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। J&K Election Result 2024

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और हमारे मतदाताओं को बधाई। यह भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। हमने यह चुनाव सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ा था। दूसरी तरफ, भारत गठबंधन की तरफ से ध्रुवीकरण की बात भी कही गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि जिस तरह हरियाणा में उनका सफाया हुआ, उसी तरह यहां भी उनका सफाया हो जाएगा।

Read Also : http://AAP Win in Jammu and Kashmir: कश्मीर में AAP का खाता खोलने वाले मेहराज मलिक कौन हैं ?

Exit mobile version