J&K Election:कांग्रेस ने जारी किए छह उम्मीदवारों के नाम

J&K Election News :कांग्रेस ने जारी किए छह उम्मीदवारों के नाम जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/vibhav-kumar-bail-vibhav-got-bail-with-conditions/

पार्टी ने सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा, रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल, रजौरी से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

कांग्रेस-नेकां का गठबंधन

कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन किया है। इसके तहत कांग्रेस प्रदेश की 32 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर लड़ेगी। इसके अलावा पांच सीटों पर दोनों अपने-अपने प्रत्याशी उतारेंगे। जबकि एक सीट माकपा और एक सीट पैंथर्स पार्टी को दी गई है।

आपको बता दे कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और तीसरा एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम की तारीख बदल दी है. अब यहां चार अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालांकि चुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

शनिवार (31 अगस्त) को निर्वाचन आयोग ने ऐलान जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणामों की तारीख बदलने के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों की तारीख में बदलाव किया गया है. अब हरियाणा में 1 अक्टूब की बजाय 5 अक्टूब को वोटों की गिनती होगी.

यह भी देखे :https://youtu.be/sx6c4t7E-b8?si=l7thhh5sROrsxmVc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *