Site icon SHABD SANCHI

J&K Election 2024 : ‘कश्मीरियों के खून से सना नेकां का झंडा’, अबरार रशीद बोले – ‘भाजपा के एजेंट जेल नहीं जाते’

J&K Election 2024 : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के फेज-1 के लिए मतदान हो चुका है। अब फेज-2 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। हाल ही में जेल से रिहा हुए अवामी इत्तेहाद पार्टी के चेयरमैन इंजीनियर रशीद के बेटे अबरार रशीद ने जगह-जगह चुनावी रैली की। इस दौरान अबरार रशीद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेकां का झंडा कश्मीरियों के खून से सना है। नेकां ने पीडीपी के साथ मिलकर कश्मीरियों को धोखा दिया है। अबरार ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के एजेंट कभी जेल नहीं जाते हैं।

जम्मू-कश्मीर में बढ़ा चुनावी पारा (J&K Election 2024)

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में अवामी इत्तेहाद पार्टी के चेयरमैन इंजीनियर रशीद के बेटे अबरार रशीद ने चुनावी प्रचार किया। जडीबल विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार डॉ. बुरहान बजाज के लिए अबरार रशीद ने रैली की। अबरार रशीद ने कहा कि नेकां का लाल झंडा कश्मीरीयों के खून से रंगा हुआ है। नेकां ने पीडीपी के साथ मिलकर कश्मीरियों को धोखा दिया है। अबरार रशीद के बयान से राजनीति में हलचल मच गई है। नेकां ने भी अबरार के बयान पर पलटवार कर दिया है।

पिता की जगह मंच पर पहुंचे अबरार

दरअसल, अबरार रशीद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (J&K Election 2024) में जडीबल विधानसभा क्षेत्र से अवामी इत्तेहाद पार्टी के उम्मीदवार बुरहान बजाज के लिए चुनाव प्रचार किया। पार्टी के चेयरमैन इंजीनियर रशीद को चुनाव प्रचार में भाग लेना था लेकिन उनका गला खराब होने की वजह से उनके बेटे अबरार रशीद ने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला। इंजीनियर रशीद कुछ दिन पहले ही तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। जेल से बाहर आने के बाद लगातार घाटी में चुनावी जनसभाएं कर रहें हैं।

कश्मीरियों के खून से सना नेकां का झंडा (J&K Election 2024)

चुनावी जनसभा से अबरार रशीद ने नेकां के साथ कांग्रेस, पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पर कई सियासी आरोप लगाएं। अबरार ने कहा कि जम्मू कश्मीर ने इन पार्टियों पर भरोसा जताया था लेकिन इन लोगों ने खून-ख़राबे के सिवा कुछ नहीं दिया। अबरार ने कहा कि नेकां ने पीडीपी के साथ मिलकर कश्मीर की जनता को धोखा दिया है। नेकां के लाल झंडे पर निशाना साधते हुए अबरार ने कहा कि यह झंडा यूं ही लाल नहीं हुआ है, यह कश्मीरीयों के खून से सना हुआ है। यहां 35 सालों में जो एक लाख कश्मीरी मारे गए, नेकां का झंडा उसी खून से सना है।

Also Read : FIR Against Rahul Gandhi : भाजपा ने राहुल गाँधी के खिलाफ दर्ज कराई F.I.R., फूंका पुतला

भाजपा के एजेंट जेल नहीं जाते – अबरार रशीद

जम्मू-कश्मीर चुनाव (J&K Election 2024) के प्रचार के दौरान अबरार रशीद ने भाजपा को भी आड़े हाथ लिया। अबरार ने कहा, “भाजपा कश्मीरियों को सेल्फ रूल का सपना दिखा रही है। पीडीपी के साथ मिलकर भाजपा ने भी कश्मीर के लोगों को धोखा दिया था। साल 2014 में पीडीपी के साथ भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाई और अपनी मनमानी की। तब सभी ने मेरे पिता इंजीनियर रशीद को भाजपा का एजेंट कहा। अगर वह भाजपा के एजेंट होते तो क्या वह जेल जाते। यहां जो भाजपा के एजेंट हैं, वह कभी जेल नहीं गए। जो पार्टी केंद्र में सत्तासीन है, उसका एजेंट कैसे जेल में हो सकता है।”

बलिदानियों का प्रतीक है नेकां का झंडा – नेकां (J&K Election 2024)

वहीं, अबरार रशीद के बयान के बाद नेकां प्रवक्ता इमरान नबी डार ने पलटवार किया। इमरान नबी डार ने कहा कि नेकां का झंडा बलिदानियों का प्रतीक है। वह कभी आतंकियों के आगे नहीं झुका। नेकां प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा, “कश्मीर में लोकतंत्र, कश्मीरियों की पहचान और इज्जत बचाने के लिए जो कुर्बानियां नेकां ने दी हैं, इतिहास उनका गवाह है। कश्मीर में आजादी और जिहाद का नारा देने वाले आतंकियों के आगे झुकने के बजाय नेकां के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपनी जान दी है। यह झंडा उन्हीं बलिदानियों का प्रतीक है।”

Also Read : Arvind Kejriwal in Haryana : हरियाणा में अरविन्द केजरीवाल बोले – ‘बिना AAP के समर्थन के नहीं बनेगी सरकार’

Exit mobile version