Maharashtra Assembly Election : जितेंद्र आव्हाड ने मुख्यमंत्री शिंदे और बीजेपी पर साधा निशाना, बोले भाजपा और संघ गोडसे की औलाद

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा विधानसभा से शरद पावर गुट की पार्टी एनसीपी-एसपी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने मुंब्रा के चांदनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार आने दीजिए और देखिए कि हम अगले 7 दिनों के अंदर केंद्र सरकार से चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का समर्थन कैसे वापस ले लेंगे। आव्हाड ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के लोग नाथूराम गोडसे की औलाद हैं, जो देश की अमन-चैन को खराब करना चाहते हैं।

सीएम शिंदे पर जितेंद्र आव्हाड ने साधा निशाना | Maharashtra Assembly Election

मुंब्रा की जनता को संबोधित करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला और कहा कि मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वाले के साथ वे एक ही मंच साझा करते हैं और मैं कहता हूं कि रामगिरी महाराज मूर्ख हैं। आव्हाड ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान देने वाले रामगिरी महाराज को एकनाथ शिंदे खुद कहते हैं कि रामगिरी महाराज आपको कुछ नहीं होगा और आपका एक बाल भी बाँका नहीं होगा।

इरसल वाड़ी में हुए दंगों पर बोलते हुए

आव्हाड ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमेशा कहते थे कि अगर लड़ाई के बीच में मस्जिद आती है तो उसे छूना भी मत। अगर रास्ते में कोई पारंपरिक किताब दिखे तो उसे छूना भी मत और किसी अच्छी जगह पर रख देना, लेकिन क्या हुआ, पुलिस को पता था कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के इरसल वाड़ी में दंगा होगा, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। दंगे हुए और कई लोगों के घर तबाह हो गए।

शरद पवार ने एनसीपी को बढ़ाने का काम किया। Maharashtra Assembly Election

उन्होंने कहा, शरद पवार ने कभी नरेंद्र मोदी के आगे घुटने नहीं टेके, न ही अमित शाह के आगे और मैं जानता हूं कि शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने का काम कैसे किया। शरद पवार को पांचवीं स्टेज का कैंसर था, लेकिन आज भी वे पार्टी को बचाने के लिए एक युवा की तरह काम करते हैं। अब अजीत पवार के लोग मुंब्रा में आ गए हैं और उनकी विचारधारा देखिए, यह गोलवलकर की दिशा में जा रही है। अजीत पवार ने शरद पवार को धक्का देकर बाहर निकाला और घड़ी (चुनाव चिन्ह) चुरा ली, यह जेबकतरों का गिरोह है।

बदलापुर हत्याकांड पर बोले जितेंद्र आव्हाड

जितेंद्र आव्हाड ने कहा, कल्याण स्टेशन पर चलती ट्रेन में जब कोई बुजुर्ग मारा जाता है, तो मैं सबसे पहले उसकी मदद करता हूं और इसके खिलाफ आवाज उठाता हूं। बाबा साहेब अंबेडकर ने आपको वोट के जरिए अत्याचार को खत्म करने का हथियार दिया है। बदलापुर हत्याकांड के आरोपियों के साथ अक्षय शिंदे को एनकाउंटर में मार दिया जाता है, ताकि अक्षय शिंदे स्कूल के दो मुख्य आरोपी ट्रस्टियों के नाम न बता दे। इसलिए यह भाजपा हत्यारी पार्टी है और अक्षय शिंदे को एनकाउंटर में मारा गया।

Read Also : Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर से हावड़ा मेल में अचानक हुआ धमाका, भगदड़ में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *