JioHotstar Subscription Plans In Hindi | Jio और Hotstar का मर्जर हो चुका है, कंपनी ने इस जॉइंट वेंचर का नया लोगो और नाम भी अपडेट कर दिया है. अबतक ये OTT App डिस्नी हॉटस्टार के नाम से जाना जाता था जो अब से जिओ हॉटस्टार कहलाएगा। ऐसे में सवाल होता है कि जिन लोगों ने डिस्नी हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन ले रखा था या जिन लोगों ने Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ था उनके प्लान का क्या होगा और इस मर्जर के बाद Jio Cinema App का क्या होगा। मगर इससे पहले जानते हैं की जिओ Hotstar में आपको कौन कौन से कंटेंट देखने को मिलने वाले हैं और उसके लिए कितने रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। तो जिओ हॉटस्टार के अपने फायदे भी हैं और लॉस भी. क्योंकी जिओ सिनेमा के यूजर्स को मात्र 29 रुपए में एक महीने का सब्सक्रिप्शन मिल जाता था, लेकिन अब अगर आप सिर्फ जिओ सिनेमा के कंटेंट देखना चाहे तो भी कम से कम 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे वो मिनिमम महीने का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा जो 149 रुपए में मिलेगा, पैसे तो जिओ सिनेमा से ज्यादा खर्च होंगे मगर इसके बदले आपको डिस्नी हॉट स्टार के सारे कंटेंट भी मिलेंगे जिसके लिए पहले कम से कम 49 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. लेकिन अब आपको (मात्र 50 रुपए प्रति माह खर्च करने पर जिओ सिनेमा और हॉटस्टार दोनों के कंटेंट देखने को मिल जाएंगे। अगर आप बेसिक प्लान लेते हैं तो. इस नए OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपए से लेकर 1499 रुपए तक जाता है.
JioHotstar | Jiocinema | Hotstar Subscription Cost | Disney+ Hotstar Subcription
